Diljale Watch Full HD Hindi Movie Online: अजय देवगन, सोनाली बेंद्रे और अमरीश पुरी के अभिनय से सजी फिल्म दिल जले को शेमारू मूवीज के यूट्यूब चैनल पर एचडी में अपलोड कर दिया गया है आप इस फिल्म को फ्री में देख सकते हैं. साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म दिल जले काफी हिट रही थी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इनसान के पास जब खाली समय हो तो वह क्या करेगा, बस यही न अपनी पसंद का गीत-संगीत सुनना फिल्म देखेगा और क्या? आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि खाली समय में ऑनलाइन फुल एचडी फिल्म फ्री कैसे देखी जाए. ये तरीका अपनाने से आप बिना डाउनलोड किए फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं. आपको बता दें शेमारू मूवीस नाम के यू ट्यूब चैनल ने फुल एचडी में दिल जले फिल्म को अपलोड किया है. ये फिल्म 20 दिसंबर 1996 को रिलीज हुई थी. फिल्म एक्शन, ड्रामे और मारधाड़ से भरपूर है. इस फिल्म का निर्देशन हैरी बावेजा ने किया था. ये फिल्म अपने समय में काफी हिट हुई.
फिल्म का कैरेक्टर श्याम (अजय देवगन) राधिका (सोनाली बेंद्रे) से बेइम्तहां प्यार करता है. लेकिन राधिका के पिता राजा साहब (शक्ति कपूर) इस बात को कतई पसंद नहीं करते हैं. राजा साहब श्याम और उसके पिता पर आतंकवादी का आरोप लगाकर जेल में बंद करवा देते हैं. श्याम के पिता की भूमिका में आकाश खुराना होते हैं. जेल में दोनों को अत्यधिक यातना दी जाती है. जिसके बाद श्याम के पिता जेल में ही दम तोड़ देते हैं. श्याम इस असहनीय पीड़ा को बर्दाश्त नहीं कर पाता और वह राजा साहब से उनके जुल्म का बदला लेने के चक्कर में आतंकवादी (शाका) बन जाता है. श्याम दारा (अमरीश पुरी) से मिल जाता है जो खुद एक आतंकवादी है. वहीं राजा साहब अपनी बेटी का विवाह कैप्टन रणवीर (परमीत सेठी) के साथ करना चाहते हैं. लेकिन शाका इसका भारी विरोध करता है और वह कैप्टन रणवीर को जान से मारे की प्रतिज्ञा करता है. इसके बाद ये फिल्म आपको देखनी होगी.
https://youtu.be/MObUfzM9q-g
आपको बता दें इस फिल्म में बॉलीवुड के कई नामचीन कलाकारों अपने अभिनय का जलवा रुपहले पर्दे पर बिखेरा.फिल्म में अजय देवगन, सोनाली बेंद्रे, अमरीश पुरी, शक्ति कपूर, मधू, परमीत सेठी जैसे दमदार नायकों ने काम काम किया. उनकी कड़ी मेहनत और दमदार अभिनय के चलते ये फिल्म काफी हिट रही. इस फिल्म के गाने भी काफी मकबूल हुए. इन बेशकीमती गानों को कुमार शानू, उदित नारायण, अलका याज्ञनिक, पूर्णिमा, शोभाना और निशा ने अपनी आवाज से नवाजा.