Advertisement
  • होम
  • खेल
  • सानिया-हिंगिस ने जीता विंबलडन महिला युगल खिताब

सानिया-हिंगिस ने जीता विंबलडन महिला युगल खिताब

नई दिल्ली. टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने विंबलडन के डबल्स का खिताब अपने नाम कर लिया है. 

Advertisement
  • July 12, 2015 2:13 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने विंबलडन के डबल्स का खिताब अपने नाम कर लिया है. दोनों ने डबल्स के फाइनल मुकाबले में दूसरी वरीयता प्राप्त रुसी जोड़ी एकटेरिना मकरोवा और इलेना वेसनिना  को 5-7, 7-6 और 7-5 से हराया.

पहला सेट 5-7 से गंवाने के बाद सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने जबर्दस्त वापसी करते हुए दूसरा सेट ट्राई ब्रेकर में खींचा और आखिर में 7-6 से अपने नाम कर लिया. तीसरे सेट में भी दोनों दमदार रहीं और लगातार पांच गेम जीतते हुए खिताब अपने नाम कर लिया. सानिया ने पहली बार महिला युगल ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किया. वह विम्बलडन के फाइनल में भी पहली बार पहुंची थी. इससे पहले साल 2011 में वह महिला युगल के सेमीफाइनल में हार गई थी. हिंगिस के साथ ही सानिया ने फेमिली सर्किल कप जीतकर विश्व की सर्वोच्च वरीय युगल खिलाड़ी बनीं थी.

Tags

Advertisement