नई दिल्ली: एक के बाद एक जिस तरह से अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनिया को लेकर फैसले ले रहे हैं. उसने दुनिया को तीसरे विश्वयुद्ध की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया है. अमेरिका के सीरिया और अफगानिस्तान में हमला करने के बाद ऐसे हालात पैदा हो गये हैं कि विश्वयुद्ध किसी भी वक्त शुरू हो सकता है और इसकी वजह बने हैं.
दुनिया के दो तानाशाह किम जोंग और बशर अल असद. ट्रंप जिस तरह धड़ाधड़ फैसले ले रहे हैं और रूस जंगी तैयारी में जुटा है. उससे साफ है कि छोटी हो या बड़ी दुनिया के दो बाहुबलियों के बीच जंग होकर रहेगी.
ट्रंप के एक फैसले की वजह से दुनिया दो धड़ों में बंट गई है. एक जो रूस के साथ खड़ा है. जबकि दूसरा अमेरिका की मिसाइल और महाबम की कार्रवाई को जायज ठहरा रहा है. इतिहास गवाह है कि जब जब वर्ल्ड वॉर हुआ. इसी तरह दुनिया दो गुटों में बंट गई. वहीं नॉर्थ कोरिया का पागल तानाशाह किमजोंग भी वर्ल्डवॉर की चिंगारी को हवा देने में पूरी ताकत से जुटा हुआ है.
तीसरा विश्वयुद्ध हुआ तो जाहिर तौर पर इसके अगवा अमेरिका और रूस ही होंगे क्योंकि दोनों ही ताकतवर मुल्कों की फेहरिश्त में शूमार हैं और दोनों के पास ही परमाणु बमों के साथ साथ लंबी दूरी तक मार कर सकने वाली मिसाइलें और महाबम जैसे घातक हथियार हैं. आईये आपको दिखाते हैं कि दोनों मुल्क सैन्य ताकत के मामले में कहां खड़े हैं.
(वीडियो में देखें पूरा शो)