Merry Christmas GIF messages and wishes for 2018: 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार देश विदेश में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. क्रिसमस के दिन लोग अपने दोस्तों करीबी और रिश्तेदारों को क्रिमसम की शुभकामना भेजते हैं. आप भी इन बेहतरीन क्रिसमस बधाई GIF messages से दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के लोगों को क्रिसमस विश कर सकते हैं.
नई दिल्ली. Merry Christmas GIF messages and wishes for 2018: 25 दिसंबर को देश विदेश में क्रिसमस पर्व मनाते हैं. क्रिसमस ईसाई समुदाय का प्रमुख त्योहार है लेकिन पूरे दुनिया में हर धर्म के लोग क्रिसमस का पर्व मनाते हैं, एक दूसरे को गिफ्ट और केक खिलाकर क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है. क्रिसमस को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा जाता है. लोग क्रिसमस के दिन अपने दोस्तों, करीबी और रिश्तेदारों को क्रिमसम की शुभकामना भेजते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के लोगों को क्रिसमस ग्रीटिंग, विशेज भेजने की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपके लिए लाएं हैं बेहतरीन क्रिसमस बधाई GIF messages जिन्हें भेजकर अपनों से कहें मैरी क्रिसमस.
क्रिसमस के कई दिन पहले से ही बाजारों में काफी रौनक देखने को मिलती हैं. बच्चें बड़े सब सेंता बनकर लोगों को गिफ्ट देते हैं. इस दिन बच्चें काफी खुश होते हैं. क्रिमसस पर बच्चों को उनका मनचाहा गिफ्ट मिलता है. वहीं ईसाई धर्म में यह त्योहार बहुत ही खास होता है क्योंकि इसी दिन भी ईसा मसीह का जन्म हुआ है. इस दिन तमाम चर्च सजे हुए होते हैं. कैथोलिक चर्च में ईसा मसीह के जन्म पर केक और वाइन दिया जाता है.
वहीं घरों में क्रिसमस ट्री को सजाया जाता है. बच्चें क्रिसमस ट्री को सजाते हैं. कहा जाता है कि क्रिसमस ट्री सजाना घर के लिए बहुत ही लाभकारी होता है. क्रिसमस ट्री को प्रगति का प्रतीक माना गया है. इस क्रिसमस ट्री के साथ खुशहाली, आस्था और स्वास्थ्य पर अच्छे प्रभाव का भी महत्व जुड़ा है.