India vs Australia Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जाएगा. इस टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास एक साल में बनाए सचिन तेंदुलकर के शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने का अवसर है.
मेलबर्न.India vs Australia Test Series: इस वक्त टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस समय दोनों टीमों चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-1 की बराबरी पर हैं. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंट में खेला जाएगा. तीसरे टेस्ट मैच में भारत के कप्तान विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर के एक साथ रिकॉर्ड की बराबरी करने का सुनहरा अवसर है.
रन मशीन विराट कोहली इस कैलेंडर ईयर में अब तक 11 शतक जड़ चुके हैं. विराट कोहली ने पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट में 123 रन बनाए थे हालांकि इस मैच में भारत को 146 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. अगर विराट कोहली का बल्ला मेलबर्न टेस्ट में चला और वह शतक जड़ने में कामयाब रहे तो वह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में एक कैलेंडर ईयर में 12 शतक बनाने के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबर करने में सफल हो जाएंगे.
बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने साल 1998 में एक कैलेंडर ईयर में 12 शतक लगाए थे. विराट कोहली अगर अगर तीसरे टेस्ट में 181 रन बनान में सफल रहते हैं तो वह सभी फॉर्मेट में एक कैलेंडर ईयर में रिकी पोंटिंग के साल 2005 में बनाए 2833 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.
साल 2018 में विराट कोहली अब तक 2653 रन बना चुके हैं और उनके बल्ले से रनों की बारिश लगातार हो रही है. एक कैलेंडर ईयर में सभी फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगकारा के नाम पर दर्ज है. कुमार संगकारा ने साल 2014 में 2868 रन बनाए थे, जिसमें उनके 8 शतक और 18 अर्धशतक शामिल थे.
https://youtu.be/M4ATC9QIrh8