रोहित शर्मा का खराब प्रदर्शन जारी, चार मुकाबलों से दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 12वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया.

Advertisement
रोहित शर्मा का खराब प्रदर्शन जारी, चार मुकाबलों से दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके

Admin

  • April 15, 2017 3:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 12वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. एक वक्त हार की कगार पर नजर आ रही मुंबई की टीम ने शानदार तरीके से वापसी करते हुए बेंगलुरु को 4 विकेटों से मात दी. लेकिन इस मैच में दोनों टीमों के कप्तानों की एक अलग ही कहानी बयां होती है.
 
 
एक तरफ है रोहित शर्मा, तो दूसरी तरफ विराट कोहली.  एक को भारतीय टीम को मेसी कहा जाता है, तो दूसरे को क्रिस्टियानो रोनाल्डो. दोनों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं, लेकिन एक रोज कमाल करता है तो दूसरा करवाता है हमेशा इंतजार.
 
चोट के बाद वापसी
एक तरफ विराट कोहली है जो चोट के बाद वापसी मैच में ही अर्धशतक बना देते हैं, तो दूसरी तरफ तकनीक की खान रोहित शर्मा है, जिनकी भी आईपीएल में चोट के बाद वापसी हुई है लेकिन चार मैच हो गए हैं और हर बार वो नाकाम हो रहे हैं. बार-बार वो अपनी टीम को मझधार में छोड़ रहे हैं. 
 
रोहित शर्मा पहली बार 4 लगातार T-20 मैचों में दहाई का आकंड़ा तक नहीं छू सके हैं. रोहित ने अब तक आईपीएल दस में खेली 4 पारियों में 2.25 की औसत और 47.36 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 9 रन ही बनाए हैं.
 
वीडियो में देखें पूरा शो…

Tags

Advertisement