भुवनेश्वर: बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक शनिवार को भुवनेश्वर में शुरू हो गई है. भुवनेश्वर पहुंचकर पीएम मोदी के रोड शो का आयोजन हुआ जहां वह जनता के साथ मुखातिब हुए जिसके बाद वह राजभवन पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी के स्वागत के लिए सड़क पर भारी भीड़ जमा थी.
पीएम मोदी ने भी गाड़ी से बाहर निकलकर लोगों का अभिनंदन किया. इसके बाद पीएम मोदी का काफिल जनता मैदान पहुंचा, जहां बीजेपी की कार्यकारिणी की बैठक चल रही है. इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी, अरुण जेटली, रविशंकर प्रसाद जैसे तमाम बड़े नेता मौजूद हैं. इसमें सभी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी और अमित शाह ओडिया समेत कोरोमंडल क्षेत्र में पार्टी के प्रभाव बढ़ाने की रूपरेखा पेश कर सकते हैं. यहां पार्टी पारंपरिक तौर पर कमजोर मानी जाती है. पिछले महीने उड़ीसा के स्थानीय निकाय चुनाव में मिली जीत के बाद भाजपा ने भुवनेश्वर में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक करने का फैसला किया था.
ओडिशा में साल 2000 से बीजद प्रमुख और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व में सरकार है. बीजेपी को लगता है कि ओडिशा में सरकार विरोधी रुख का उसे भरपूर लाभ मिल सकता है क्योंकि इतने सालों में कांग्रेस यहां कमजोर हुई है. इसलिए पीएम मोदी के यहां आगमन पर शानदार स्वागत की तैयारी की गई और एयरोपोर्ट से राजभवन तक कई जगहों पर उनके स्वागत की योजना बनाई गई.
प्रधानमंत्री का यहां ब्रिटिश सरकार के खिलाफ 1817 के संग्राम से जुड़े 16 परिवारों को सम्मानित करने का भी कार्यक्रम है. पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का नामकरण जाने माने ओडिया कवि भीमा भोई के नाम पर किया है. इससे पहले बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक 1997 में भुवनेश्वर में ही हुई थी.