कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 14वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में रॉबिन उथप्पा के अर्धशतक के बदौलत 17 रनों से जीत दर्ज की.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट खोकर 172 रन बनाए. जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी और हार का सामना करना पड़ा. हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता की ईडन गार्डन पर ये लगातार 5वीं जीत है.
हैदराबाद को पहला झटका शिखर धवन के रूप में लगा. 46 रनों के स्कोर पर धवन (23) यूसुफ पठान कि गेंद पर कोलिन डि ग्रैंडहोमे को कैच थमा बैठे. हैदराबाद को दूसरा झटका भी जल्द ही लग गया. 59 रनों के स्कोर पर कप्तान डेविड वार्नर (26) कुलदीप यादव की गेंद पर क्रिस वोक्स को कैच देकर चलते बने.
हैदराबाद को तीसरा झटका मोइसेस हेनरिक्स के रूप में लगा. 65 रनों के स्कोर पर क्रिस वोक्स ने मोइसेस हेनरिक्स (13) का कैच अपनी ही गेंद पर लपककर चलता किया. 96 रनों के स्कोर दीपक हुड्डा भी अपना विकेट गंवा बैठे. हुड्डा (13) को सुनील नरेन की गेंद पर उथप्पा ने स्टंप आउट किया.
आधी टीम पैवेलियन लौटी
पांचवे विकेट के रूप में युवराज सिंह भी चलते बने. 112 रनों के स्कोर पर युवराज सिंह (26) क्रिस वोक्स की गेंद पर आउट हो गए. छठे विकेट के रूप में हैदराबाद को बने कटिंग का झटका लगा. 129 रनों के स्कोर पर बेन (15) ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर कोलिन डि ग्रैंडहोमे को कैच थमा बैठे. अंत में नमन ओझा (10) और बिपुल शर्मा (21) नाबाद रहे. लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.
कोलकाता नाइट राइडर्स-
गौतम गंभीर (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, यूसुफ पठान, मनीष पांडे, एस यादव, कोलिन डि ग्रैंडहोमे, क्रिस वोक्स, सुनील नारायण, कुलदीप यादव, उमेश यादव और ट्रेंट बोल्ट.
सनराइजर्स हैदराबाद- डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, मोइजेस हेनरिक्स, युवराज सिंह, दीपक हुड्डा, बेन कटिंग, नमन ओझा, बिपुल शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान और आशीष नेहरा.