कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 14वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट खोकर 172 रन बनाए. इसके साथ ही हैदराबाद को जीत के लिए 173 रनों का टारगेट मिला.
कोलकाता की ओर से कप्तान गौतम गंभीर के साथ सुनिल नरेन ने इस बार फिर से ओपनिंग की. लेकिन इस बार नरेन सफल नहीं हो पाए और 10 रनों के स्कोर पर नरेन 6 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार का शिकार हो गए. दूसरे विकेट के रूप में कप्तान गौतम गंभीर का विकेट गिरा. 40 रनों के स्कोर पर गंभीर (15) को इमरान ताहिर ने बोल्ड किया.
उथप्पा ने जड़ा अर्धशतक
केकेआर का एक छोर से कमान संभाले हुए उथप्पा ने अर्धशतक भी जड़ दिया. उथप्पा ने 39 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 68 रनों की पारी खेली. 117 रनों के स्कोर पर उथप्पा तीसरे विकेट के रूप में आउट हो गए. उथप्पा कटिंग की गेंद पर राशिद खान को कैच थमा बैठे.
गिरे विकेट
इसके बाद चौथे विकेट के रूप में 153 रनों के स्कोर पर मनीष पांडे (46) भुवनेश्वर की गेंद पर वार्नर को कैच थमा बैठे. 163 रनों के स्कोर पर पांचवे विकेट के रूप में सूर्य कुमार यादव (4) नेहरा की गेंद पर नमन ओझा को कैच देकर चलते बने. 170 रनों के स्कोर पर कोलकाता के छठे विकेट के रूप में कोलिन डि ग्रैंडहोमे की भुवनेश्वर कुमार ने गिल्लियां ही बिखेरकर रख दी.
हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट झटके तो वहीं आशिष नेहरा, राशिद खान और बेन कटिंग ने 1-1 विकेट झटका.
कोलकाता नाइट राइडर्स-
गौतम गंभीर (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, यूसुफ पठान, मनीष पांडे, एस यादव, कोलिन डि ग्रैंडहोमे, क्रिस वोक्स, सुनील नारायण, कुलदीप यादव, उमेश यादव और ट्रेंट बोल्ट.
सनराइजर्स हैदराबाद-
डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, मोइजेस हेनरिक्स, युवराज सिंह, दीपक हुड्डा, बेन कटिंग, नमन ओझा, बिपुल शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान और आशीष नेहरा.