PGT Exam Wrong Paper: वाराणसी में पीजीटी की परीक्षा में परीक्षार्थियों को मिला गलत पेपर, हंगामे और तोड़फोड के बाद परीक्षा हुई निरस्त

PGT Exam Wrong Paper: वाराणसी के शिवपुर इलाके के ज्ञानदीप इं‍ग्लिश स्‍कूल में पीजीटी परीक्षा के समय गलत पेपर बांट दिए गए. जिसके बाद गुस्साएं परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया और फिर आखिरकार परीक्षा निरस्‍त कर दी गई.

Advertisement
PGT Exam Wrong Paper: वाराणसी में पीजीटी की परीक्षा में परीक्षार्थियों को मिला गलत पेपर, हंगामे और तोड़फोड के बाद परीक्षा हुई निरस्त

Aanchal Pandey

  • December 23, 2018 9:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. जहां सरकार देश में शिक्षा व्यवस्था को लेकर तरह तरह के वादे करती हैं, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल रहा है. जहां प्रसाशन एक परीक्षा को लेकर कड़े इंतजाम करता है वहीं प्रसाशन के सभी इंतजामों पर पानी फिर गया है. रविवार को वाराणसी में हुई पीजीटी की परीक्षा में गलत पेपर वितरित कर दिए गए जिसके बाद गुस्साएं परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया और फिर आखिरकार परीक्षा निरस्‍त कर दी गई.

यह पूरी घटना वाराणसी के शिवपुर इलाके के ज्ञानदीप इं‍ग्लिश स्‍कूल की है, यहां पर सुबह 9 बजे पीजीटी परीक्षा में करीब आठ सौ परीक्षार्थियों को गल पेपर बांटे गए. दरअसल जो परीक्षार्थी हिंदी का पेपर देने आए थे उन्हें हिंदी के पेपर के स्थान पर कंप्‍यूटर का पेपर बांट दिया गया. यह कारनाम एक बार नहीं हुआ फिर दूसरी पाली का प्रश्‍न पत्र पहली पाली में बांट दिया गया जिससे नाराज परीक्षार्थियों ने स्‍कूल में तोड़फोड़ की. इसके साथ ही परीक्षार्थियों ने आरोप लगाते हुए कहा जो उत्तर पुस्तिका परीक्षार्थियों को मिली थीं उनके प्रथम पृष्ठ को पहले ही भर दिया गया था.

नाराज परीक्षार्थियों का हंगामा इतना बढ़ गया कि उन्होंने स्कूल के नोटिस बोर्ड को भी नहीं छोडा और उसे भी तोड दिया. इसके साथ ही स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, जब इस बात की जानकारी पुलिस को मिली तो शिवपुर थाने के प्रभारी नागेश सिंह ने छात्रों को समझाया और बाद में सभी कागजात सील करके परीक्षा निरस्‍त की गई.

KVS Recruitment 2018: केंद्रीय विद्यालय ने पीजीटी शिक्षक पद पर निकाली 8339 वैकेंसी, ऐसे करें 23 दिसंबर के एग्जाम की तैयारी

Sarkari Naukri Results Latest Govt Jobs: भारतीय रेलवे से लेकर रिजर्व बैंक, जानिए कहां-कहां निकली हैं सरकारी नौकरियां

Tags

Advertisement