श्रीनगर : इस वक्त जहां एक ओर कश्मीरी युवकों की ओर से सीआरपीएफ जवान की पिटाई करने का वीडियो वायरल हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर कश्मीरी युवक को सेना की जीप के सामने बांधकर घुमाने का भी एक वीडियो काफी वायरल हो रखा है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसके बाद से ही यह मामला सवालों के घेरे में है.
बताया जा रहा है कि ऐसा इसलिए किया गया ताकि सेना की गाड़ी पर कोई भी पत्थर न फेंके. सेना ने इस मामले में जांच कराने की बात कही है. हालांकि अभी तक यह साबित नहीं हुआ है कि यह वीडियो सच है और इस वीडियो के सच होने की पुष्टी इंडिया न्यूज़ भी नहीं करता है.
हालांकि वीडियो के वायरल होने के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा है कि वह इस मामले को देखेंगे. शुक्रवार को उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें इस वीडियो की कोई जानकारी नहीं है लेकिन वह जल्द ही इस मामले को देखेंगे.
वहीं विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह ने भी कहा है कि इस वीडियो क्लिप की सत्यता की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस वीडियो को देखकर कुछ भी कहने से पहले इसकी जांच होना जरूरी है.
फिलहाल, ये साफ नहीं है कि वीडियो कहां का है ? लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के जरिए कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. जिसके साथ उमर ने लिखा है- इस युवक को आर्मी जीप पर इसलिये बांधा गया है ताकि उन पर पत्थर न फेंके जाएं. ये बहुत खौफनाक है.