कश्मीर में CRPF जवान की पिटाई के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ जवान की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद गुरुवार को पुलिस ने इस मामले पर शिकायत दर्ज की थी. मगर अब खबर ये आ रही है कि इस मामले में बडगाम जिले में शुक्रवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आपको बता दें कि इस मामले में […]

Advertisement
कश्मीर में CRPF जवान की पिटाई के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

Admin

  • April 14, 2017 5:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ जवान की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद गुरुवार को पुलिस ने इस मामले पर शिकायत दर्ज की थी. मगर अब खबर ये आ रही है कि इस मामले में बडगाम जिले में शुक्रवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आपको बता दें कि इस मामले में सीआरपीएफ ने शिकायत दर्ज कराई थी.

खुद जम्मू कश्मीर के पुलिस डायरेक्टर जनरल शेषपाल वैद ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि जवानों से बदसलूकी के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और साथ ही 11 लोगों की पहचान भी की गई है.  
 
 
आपको बता दें कि वायरल हुए एक वीडियो में कुछ युवक नौ अप्रैल को मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद सीआरपीएफ के एक जवान को लात मारते हुए दिखाई दे रहे थे. बताया जा रहा है कि श्रीनगर में उपचुनाव संपन्न कराकर जब सीआरपीएफ के जवान वापस लौट रहे थे, तब सड़क पर कुछ कश्मीरी युवकों ने उनसे बदसलूकी की थी और उन्हें लात मारा था. 
 

वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी, साथ ही लोगों ने कश्मीर में सीआरपीएफ जवानों के संयम की प्रशंसा भी की थी.
 
 
 
जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक वैद ने कहा, मैं सीआरपीएफ जवानों के संयम की तारीफ करता हूं. दुनिया के किसी भी सशस्त्र बल ने इसका जवाब बल प्रयोग से दिया होता. इससे उन लोगों (र्दुव्‍यवहार करने वालों) की जान भी जा सकती थी. 
 
आपको बता दें कि बीते नौ अप्रैल को उपचुनाव के दिन घाटी में आठ नागरिकों की मौत हो गई थी. बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें बताया जा रहा है कि सेना ने जीप के आगे एक कश्मीरी युवक को बांध कर पत्थरबाजों को सबक सिखाने के लिए घुमाया है.
 

Tags

Advertisement