Indonesia Tsunami Disaster: इडोनेशिया में सुनामी के चलते कम से कम 222 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 700 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. इंडोनेशियाई आपदा एजेंसी के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी.
जकार्ता: इडोनेशिया में सुनामी के चलते कम से कम 222 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 700 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. इंडोनेशियाई आपदा एजेंसी के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी. ऐसा माना जा रहा है कि क्रैकटो ज्वालामुखी के ‘चाइल्ड’ कहने जाने वाले अनक ज्वालामुखी के फटने से संभवतः यह सुनामी आई है.
वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस द्वीप का निर्माण क्रैकटो ज्वालामुखी के लावा से हुआ है. इस ज्वालामुखी में आखिरी बार अक्टूबर में विस्फोट हुआ था. वैज्ञानिकों का कहना है कि यहां अनक कराकातू ज्वालामुखी में विस्फोट की वजह से समुद्र के भीतर भूस्खलन हुआ है. सुनामी के पीछे यह कारण हो सकता है. सुमात्रा और जावा में सुनामी की वजह से भारी तबाही हुई है,वहीं राजधानी जकार्ता का पश्चिमी हिस्सा भी सुनामी की वजह से बेहद प्रभावित हुआ है.
#UPDATE Death toll from #tsunami in western #Indonesia rises to 43, over 500 others injured, local media reports pic.twitter.com/bftCmwazdM
— CGTN (@CGTNOfficial) December 23, 2018
The Latest: Death toll rises to 43, with some 600 injured, in Indonesia tsunami apparently spawned by undersea landslides from volcanic eruption. https://t.co/hW1HJqyeqw
— The Associated Press (@AP) December 23, 2018
देश की आपदा प्रबंधन एजेंसी के मुताबिक सुनामी की वजह से दर्जनों इमारतों को नुकसान पहुंचा है. गौरतलब है कि सुंडा स्ट्रैट, जावा और सुमात्रा द्वीपों के बीच है. ये जावा सागर को हिंद महासागर से जोड़ता है. नेशनल डिजास्टर एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुर्वो नुग्रोहो ने कहा कि सुनामी स्थानीय समयानुसार शनिवार रात करीब 9:30 बजे के आस-पास आई. नेशनल डिजास्टर एजेंसी अधिकारियों का कहना है कि अनक के फटने के कारण से समुद्र के अंदर लैंडस्लाइड हुआ और लहरों में असामान्य बदलाव आ गया. जिसने सुनामी का रूप धारण कर लिया. इंडोनेशिया की जियोलॉजिकल एजेंसी सुनामी के पीछे की वजह का पता लगाने में जुटी है.
Data sementara dampak tsunami di Pantai di Kab Pandeglang, Serang dan Lampung Selatan hingga 23/12/2018 pukul 04.30 WIB: tercatat 20 orang meninggal dunia, 165 orang luka-luka, 2 orang hilang dan puluhan bangunan rusak. Data korban kemungkinan masih akan terus bertambah. pic.twitter.com/6f7buuoD5Y
— Sutopo Purwo Nugroho (@Sutopo_PN) December 22, 2018