यात्रियों के लिए स्पाइसजेट ने शुरू की नई सर्विस, अब मोबाइल से भी कर सकेंगे टिकट बुकिंग

नई दिल्ली: अगर आप हवाई सफर करते हैं और वो भी खासकर स्पाइसजेट से तो ये आपके लिए अच्छी खबर हो सकती है. अब आप हवाई सफर करने के लिए अपने मोबाइल से भी पेमेंट कर सकते हैं. विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने डिजिटल पेमेंट की ओर अपना कदम बढ़ाते हुए मोबाइल फोन से भुगतान करने […]

Advertisement
यात्रियों के लिए स्पाइसजेट ने शुरू की नई सर्विस, अब मोबाइल से भी कर सकेंगे टिकट बुकिंग

Admin

  • April 14, 2017 4:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: अगर आप हवाई सफर करते हैं और वो भी खासकर स्पाइसजेट से तो ये आपके लिए अच्छी खबर हो सकती है. अब आप हवाई सफर करने के लिए अपने मोबाइल से भी पेमेंट कर सकते हैं. विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने डिजिटल पेमेंट की ओर अपना कदम बढ़ाते हुए मोबाइल फोन से भुगतान करने की सुविधा देने की घोषणा की है. 

बताया जा रहा है कि स्पाइसजेट कंपनी ने इस सुविधा के लिेए एचएसबीसी इंडिया के साथ करार किया है. इस करार के साथ ही स्पाइसजेट अपने ग्राहकों को मोबाइल फोन से भुगतान करने की सुविधा देगी.
 
इस नए करार के बाद अब फ्लाइट बुक करने के लिए मोबाइल फोन से पेमेंट होगा, जिससे यात्रियों की परेशानी थोड़ी कम जाएगी.
 
बताया जा रहा है कि स्पाइसजेट ने अपनी वेबसाइट पर भुगतान विकल्प के रूप में यूनिफाइड भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) पेश कर दिया है.
 
कंपनी द्वारा जारी बयान में यह कहा गया है कि इस एकीकरण के जरिये स्पाइसजेट के यात्रियों को अपने विशेष यूपीआई पहचान अर्थात वर्चुअल भुगतान पते के जरिये एयरलाइन की वेबसाइट से की गई सभी बुकिंग्स का पेमेंट कर सकेंगे. 
 
आपको बता दें कि यह पेमेंट समाधान एचएसबीसी बैंक ने स्पाइसजेट के नेटवर्क पर शुरू किया है. इससे यात्रियों को मोबाइल हैंडसेट के जरिये ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा दी जाएगी.

Tags

Advertisement