GST Council Meeting: दिल्ली में शनिवार को आयोजित जीएसटी की 31वीं बैठक में कुल 33 उत्पादों पर टैक्स कम करने का फैसला लिया गया. टीवी, कंप्यूटर, हीटर, वॉशिंग मशीन, बाइक पार्ट्स समेत 33 उत्पादों पर टैक्स कम किए जाने से आम लोगों को मंहगाई से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. जानिए जीएसटी काउंसिल की बैठक में क्या-क्या सस्ता हुआ.
नई दिल्ली. वस्तु एवं सेवा कर की 31वीं बैठक शनिवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित हुई. बैठक में दैनिक उपयोग की कई वस्तुओं पर लगने वाले टैक्स में कटौती करने का फैसला लिया गया. बैठक के बाद वित मंत्री अरूण जेटली मीडिया से बात करते हुए बैठक में लिए गए बड़े फैसलों की जानकारी दी. इस बैठक में देश के राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ वित मंत्री अरूण जेटली और वित्त विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक के बाद वित्त मंत्री अरूण जेटली ने बताया कि बैठक में लिए फैसले के बाद वस्तुओं की नई कीमत एक जनवरी से लागू होगी. बैठक में बाद जेटली ने कहा कि जीएसटी परिषद की बैठक में मुख्य ध्यान आम आदमी पर जीएसटी का बोझ कम करने का था. जिसके तहत रोजमर्रा की कई वस्तुओं पर लगने वाले कर में कटौती की गई है.
#WATCH FM Arun Jaitley briefs the media post GST Council meeting https://t.co/RMrPxZmi4R
— ANI (@ANI) December 22, 2018
जीएसटी काउंसिल की 31वीं बैठक की 10 बड़ी बातें-
1. जीएसटी काउंसिल की 31वीं बैठक में कुल 33 सामानों पर लगने वाले टैक्स को घटाने पर सहमति बनी.
2. जीएसटी की सबसे ऊंची टैक्स स्लैब (28 प्रतिशत) में अब केवल 34 उत्पाद शेष रह गए है. इसमें ज्यादातर लग्जरी सामान और सिन गुड्स (सिगरेट, तंबाकू उत्पाद) शामिल है.
3. 28 से 18 फीसदी टैक्स स्लैब में लाए गए वस्तुओं में टेलीविजन स्क्रीन, कंप्यूटर, मोटर साइकिल के पार्ट्स, पावर बैंक, खेल के सामान, टायर शामिल है.
4. तीर्थयात्रियों के हवाई किराये में भी कटौती करने का फैसला लिया गया है. तीर्थयात्री स्पेशल फ्लाइट में इकोनॉमी क्लास की टिकट पर 5 प्रतिशत जबकि बिजनेस क्लास पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगेगा.
5. दिव्यांग जनों के उपयोग में आने वाली उत्पादों पर लगने वाले टैक्स में भारी कमी की गई है. व्हील चेयर जो अबतक 28 प्रतिशत जीएसटी के स्लैब में था उसे 5 प्रतिशत जीएसटी स्लैब में लाया गया है.
6. सिनेमाहॉल के टिकट पर लगने वाले टैक्स में कटौती की सहमति बनी है. 100 रुपये से अधिक टिकट पर अब 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा. पहले इसपर 28 प्रतिशत जीएसटी लगता था. जबकि 100 रुपये से कम के टिकट पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगेगा.
7. जीएसटी काउंसिल की 31वीं बैठक में एसी, डिजीटल कैमरा, वॉशिंग मशीन, पानी गरम करने वाला हीटर जैसी दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर लगने वाले टैक्स में कमी की गई.
8. कृषि उपकरणों पर लगने वाले जीएसटी में भी कटौती की गई है.
9. सीमेंट एवं 13 ऑटो पार्ट्स की कीमत पर लगने वाले टैक्स में कोई कटौती नहीं की गई है. ये उत्पाद 28 प्रतिशत जीएसटी टैक्स स्लैब में हैं.
10. जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक अब जनवरी में होगी.