राजकोट: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 13वां मुकाबला गुजरात लायंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 171 रन बनाए. इसके साथ ही गुजरात की टीम को 172 रनों का लक्ष्य मिला है.
गुजरात ने मैच की तीसरी ही गेंद पर पुणे को पहला झटका दे दिया. प्रवीण कुमार की गेंद पर आजिंक्य रहाणे बिना खाते खोले सुरेश रैना को कैच थमा बैठे. इसके बाद 64 रनों के स्कोर पर पुणे को दूसरा झटका लगा. राहुल त्रिपाठी (33) एंड्रयू टाइ की गेंद पर फिंच को कैच थमा बैठे. तीसरे विकेट के रूप में कप्तान स्टीव स्मिथ का विकेट गिरा. स्मिथ (43) ड्वेन स्मिथ की गेंद पर फिंच को कैच थमाकर चलते बने.
आधी टीम पैवेलियन लौटी
106 रनों के स्कोर पर पुणे को चौथा झटका देते हुए एंड्रयू टाइ ने बेन स्टोक्स (25) की गिल्लियां ही बिखेरकर रख दी. महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला एक बार नहीं चला और पांचवे विकेट के रूप में आउट हो गए. 120 रनों के स्कोर पर धोनी 5 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.
एंड्रयू टाइ ने जमाई हैट्रिक
आखिरी ओवर 167 रनों के स्कोर पर गुजरात के एंड्रयू टाइ ने भी हैट्रिक लगा दी. इसके साथ ही टाइ आईपीएल 10 में हैट्रिक लगाने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. 19.1 ओवर में पहला विकेट अंकित शर्मा (25) को मैक्कलम के हाथों कैच आउट करा कर लिया. 19.2 ओवर में दूसरा विकेट मनोज तिवारी (31) को इशान किशन के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद 19.3 ओवर में शर्दुल ठाकुर को बिना खाता खोले बोल्ड कर अपनी हैट्रिक पूरी की.
पुणे के ओर से लॉकी फर्ग्युसन (1) और राहुल चाहर (3) नाबाद रहे. गुजरात की ओर से एंड्रयू टाइ ने 5 विकेट अपने नाम किए. वहीं प्रवीण कुमार, जडेजा और स्मिथ ने 1-1 विकेट हासिल किया.
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स टीम-
स्टीव स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मनोज तिवारी, बेन स्टोक्स, एमएस धोनी, राहुल त्रिपाठी, लॉकी फर्ग्युसन, अंकित शर्मा, राहुल चाहर, इमरान ताहिर और शर्दुल ठाकुर.
गुजरात लायंस टीम-
सुरेश रैना (कप्तान), ब्रेंडन मैक्कलम, एरॉन फिंच, ड्वेन स्मिथ, इशान किशन, रवींद्र जडेजा, एंड्रयू टाइ, शादाब जकाती, धवल कुलकर्णी, प्रवीण कुमार और बेसिल थंपी.