बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 12वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. एक वक्त हार की कगार पर नजर आ रही मुंबई की टीम ने शानदार तरीके से वापसी करते हुए बेंगलुरु को 4 विकेटों से मात दी.
ये रही मैच की खास बातें….
1. मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जो कि अंत में जाकर सही साबित हुआ.
2. पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 142 रन बनाए.
3. जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 18.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 145 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
4. RCB की ओर से चोट से वापसी करने वाले कप्तान विराट कोहली ने सीजन 10 में अपना पहला मैच खेला.
5. विराट कोहनी ने पहले ही मैच में अर्धशतकिय पारी खेली. 47 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से कोहली ने 62 रनों की पारी खेली.
6. आरसीबी की ओर से सैमुअल बद्री ने आईपीएल 10 की पहली हैट्रीक जमाई. बद्री ने 2.2 ओवर पर पार्थिव पटेल (3), 2.3 ओवर पर मिशेल मैक्लेनघन (0) और 2.4 ओवर पर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (0) को आउट कर हैट्रिक पूरी की.
7. इस मैच में सैमुअल बद्री ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 9 रन देकर 4 विकेट झटके.
8. मुंबई के पहले चार विकेट 7 रनों के स्कोर पर ही गिर गए.
9. मुंबई की ओर से सबसे कीरोन पोलार्न ने सबसे ज्यादा 70 रनों की पारी खेली. 47 गेंदों पर खेली गई अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के लगाए. उनकी पारी ही मुंबई के जीत के लिए अहम पारी साबित हुई.
10. इस मैच में कुल 11 छक्के लगे. इसमें से RCB ने 4 छक्के लगाए. वहीं मुंबई ने 7 छक्के लगाए.