नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें सेना की जीप के बोनट पर एक कश्मीरी युवक को बांधकर ले जाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ऐसा इसलिए किया गया ताकि सेना की गाड़ी पर कोई भी पत्थर न फेंके. सेना ने इस मामले में जांच कराने की बात कही है.
उमर अब्दुल्ला ने ट्वीटर पर जो वीडियो शेयर किया है वो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसकी सत्यता की पुष्टि इंडिया न्यूज़ नहीं करता. लेकिन वीडियो में आप देख सकते हैं सेना की जीप पर एक युवक को बांधकर घुमाया जा रहा है. ये युवक कश्मीर के उन पत्थरबाजों में से एक है. जो आए दिन हमारे जवानों पर पत्थर बरसा कर उन्हें जख्मी कर देते हैं. इसी जीप से लाउडस्पीकर पर चेतावनी दी जा रही है-ऐसा हाल होगा कश्मीर वालों का, यह हाल होगा.’ जीप के पीछे एक ट्रक भी जाता नजर आ रहा है.
फिलहाल, ये साफ नहीं है कि वीडियो कहां का है ? लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के जरिए कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. जिसके साथ उमर ने लिखा है- इस युवक को आर्मी जीप पर इसलिये बांधा गया है ताकि उन पर पत्थर न फेंके जाएं. ये बहुत खौफनाक है.
उमर के इस ट्वीट से पहले उनके पिता फारूक अब्दुल्ला खुलेआम पत्थरबाजों की तरफदारी कर चुके हैं. लेकिन पिता-पुत्र की इस जोड़ी को उस वीडियो को भी जरूर देखना चाहिए. जिसमें उनके कलेजे के टुकड़े पत्थरबाज सीआरपीएफ के जवानों के साथ सरेराह बदसलूकी करते रहे और हमारे जवान लोकतंत्र की खातिर सबकुछ चुपचाप सहते रहे.