Thackeray Trailor Release on 26 December: 26 दिसंबर को रिलीज होगा नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ठाकरे का ट्रेलर

Thackeray Trailer Release on 26 December: नवाजउद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म ठाकरे का इंतजार कर रहे फैन्स के लिए खुशखबरी है. फिल्म का ट्रेलर 26 दिसंबर 2018 को रिलीज होने वाला है. दो भाषा हिंदी और मराठी में बनी फिल्म का ट्रेलर भी एक ही दोनों भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. नवाजउद्दीन सिद्दीकी को ठाकरे के रोल में देखने के लिए उनके फैन्स भी काफी उत्साहित हो गए है.

Advertisement
Thackeray Trailor Release on 26 December: 26 दिसंबर को रिलीज होगा नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ठाकरे का ट्रेलर

Aanchal Pandey

  • December 22, 2018 2:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. नवाजउद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म ठाकरे के ट्रेलर रिलीज डेट सामने आ गई है. 26 दिसंबर को बालासाहेब ठाकरे के जीवन पर बनी फिल्म ठाकरे का ट्रेलर रिलीज होगा. फिल्म मराठी और हिंदी में बनी है और एक ही दिन दोनों भाषा में इसका ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. फिल्म में नवाजउद्दीन सिद्दीकी ठाकरे के रोल में नजर आएंगे. लंबे समय से फैन्स को नवाजउद्दीन सिद्दीकी की इस फिल्म का इंतजार था. बालासाहेब ठाकरे ने अपना सफर बतौर कार्टूनिस्ट शुरू किया जहां अंग्रेजी अखबारों में उनके बनाए कार्टून खूब पॉपुलर हुए.

सन 1966 में उन्होंने शिवसेना पार्टी की शुरूआत की जिसे अब उनके बेटे उद्धव ठाकरे आगे बढ़ा रहे है. ठाकरे अपने विवादास्पद बयान और अपनी सही बातों कहने के लिए हर बार अखबार के पहले पन्ने पर छाए रहते थे. अपनी पार्टी शिवसेना को सत्ता तक पहुंचाने वाले ठाकरे के जीवन पर बनी फिल्म में अब नवाजउद्दीन सिद्दीकी उनके रोल में नजर आएंगे.

अपनी शानदार एक्टिंग से नवाजउद्दीन सिद्दीकी पहले ही दर्शकों का दिल जीत चुके है और अब ठाकरे फिल्म के जरिए फैन्स को एक बार फिर अपनी एक्टिंग का कायल बनाने आ रहे है. 17 नवंबर को बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथी पर नवाजउद्दीन सिद्दीकी ने उनकी फोटो के साथ एक पोस्ट भी लिखा. फिल्म में ठाकरे का किरदार निभा रहे नवाजउद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म से अपना लुक भी शेयर किया. यकीनन ठाकरे के अंदाज में बड़े पर्दे पर उन्हें देखना दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है. फिल्म अगले साल 23 जनवरी 2019 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी.

Nawazuddin Siddiqui: नए साल का पहला जाम नवाजुद्दीन सिद्दीकी के नाम- मकर संक्रांति पोंगल पर रजनीकांत संग पेट्टा तो गणतंत्र दिवस पर बाल ठाकरे रिलीज

Shiv Sena On Babri Masjid: अयोध्या जाने से पहले शिवसेना बोली- हमने 17 मिनट में बाबरी मस्जिद तोड़ दी, राम मंदिर के लिए कानून बनाने में कितना समय लगता है?

https://www.instagram.com/p/BqRwyJxAdrp/

https://www.instagram.com/p/BdFNV80A4jw/

https://www.instagram.com/p/Bc_W0W5A21x/

Tags

Advertisement