Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • उत्तर प्रदेश को पाकिस्तान कभी नहीं बनने देंगे : मायावती

उत्तर प्रदेश को पाकिस्तान कभी नहीं बनने देंगे : मायावती

लखनऊ. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि वह उत्तर प्रदेश को पाकिस्तान नहीं बनने देंगी. उन्होंने कहा कि जब उनकी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में मुसलमानों को सबसे ज्यादा टिकट दिया था तो दुष्प्रचार फैलाते हुए कहा गया कि यूपी पाकिस्तान बन जाएगा.

Advertisement
  • April 14, 2017 12:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि वह उत्तर प्रदेश को पाकिस्तान नहीं बनने देंगी. उन्होंने कहा कि जब उनकी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में मुसलमानों को सबसे ज्यादा टिकट दिया था तो दुष्प्रचार फैलाते हुए कहा गया कि यूपी पाकिस्तान बन जाएगा.
मायावती ने कहा कि सच्चाई तो यह है कि जब यूपी में उनकी सरकार बनी थी तब कई मुसलमान जीतकर विधायक बने थे. तब भी मैंने यूपी पाकिस्तान नहीं बनने दिया था और अभी आगे भी नहीं बनने दूंगी.
बसपा सुप्रीम ने आज लखनऊ में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर फूल चढ़ाते हुए कहा कि आज सभी दल सिर्फ वोट के लिए बाबा साहब का जन्मदिन मना रहे हैं. ये पार्टियां हमेशा दलितों का शोषण करती रहती हैं.
भाषण पर निशाना साधने वालों को दिया जवाब
मायवती ने कहा मैं पढ़कर भाषण देती हूं इसलिए मेरे शिक्षा को लेकर कई लोग सवाल उठाते हैं. यह बात सुनकर कान पक गए हैं. उन्होंने कहा कि उनके गले का ऑपरेशन हुआ है बिना पढ़े भाषण देंगी तो गले पर जोर पड़ेगा.
मायावती ने भाई आनंद कुमार को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया
कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करने के बाद मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार को बीएसपी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घोषित कर दिया है.
हालांकि इस मौके पर यह भी ऐलान किया गया कि आनंद कभी सांसद, विधायक या मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे.
बताया जा रहा है कि मायावती ने 16 अप्रैल को पार्टी की बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि बीएसपी कई बड़े परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं. 
 

Tags

Advertisement