अंबेडकर जयंती पर नागपुर में बोले पीएम मोदी- मुझे देश के लिए मरने का नहीं, जीने का मौका मिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 126वीं जयंती के मौके पर नागपुर में कहा कि उन्हें देश के लिए मरने का नहीं बल्कि जीने का मौका मिला है. पीएम मोदी ने दीक्षा भूमि में डॉ अंबेडकर को नमन करने और नव निर्मित कोराडी थर्मल पावर स्टेशन का उद्घाटन करने के बाद जनता को संबोधित करते हुए यह बात कही.

Advertisement
अंबेडकर जयंती पर नागपुर में बोले पीएम मोदी- मुझे देश के लिए मरने का नहीं, जीने का मौका मिला

Admin

  • April 14, 2017 8:53 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नागपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 126वीं जयंती के मौके पर नागपुर में कहा कि उन्हें देश के लिए मरने का नहीं बल्कि जीने का मौका मिला है. पीएम मोदी ने दीक्षा भूमि में डॉ अंबेडकर को नमन करने और नव निर्मित कोराडी थर्मल पावर स्टेशन का उद्घाटन करने के बाद जनता को संबोधित करते हुए यह बात कही.
 
पीएम मोदी ने कहा, ‘देश का हर व्यक्ति कुछ न कुछ कर सकता है, केवल हर व्यक्ति को सही अवसर की जरूरत है. प्रधानमंत्री ने नागपुर में आआईटी, आईआईएम और एम्स की आधारशिला भी रखी.
 
 
मनकापुर स्पोर्ट्स ग्राउंड में बोलते हुए उन्होंने कहा कि ऊर्जा जीवन का अटूट हिस्सा है, ऊर्जा के बिना विकास नहीं है और 175 गीगावॉट रीन्यूवेबल एनर्जी का लक्ष्य रखा गया है. 
 
पीएम मोदी के भाषण की मुख्य बातें-
 
– नागपुर में गंदे पानी से बिजली बनाई गई
– हम आजादी के दीवानों का सपना पूरा करेंगे
– गरीब से गरीब व्यकति का अपना घर होगा
– 2022 तक सबका अपना घर होगा
– हम डिजीटल इंडिया की दिशा में काम कर रहे हैं
– कम कैश में भी कारोबार चलाया जा सकता है
– कम खैश भी जीवन में महत्व रखता है 
– हर गरीब बोलेगा- डिजी धन, निजी धन
– करेंसी छापने और पहुंचाने में बहुत खर्च होता है, इसलिए डिजीटल इंडिया की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं
– इंसान से ज्यादा ATM की सुरक्षा में खर्च होता है
– गेम चेंजर साबित होगी BHIM AADHAR सेवा
– बाबा साहब ने जहर पीकर अमृत की वर्षा की

Tags

Advertisement