SRK Zero Box Office Collection Day 1: शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की मच अवेटेड फिल्म जीरो कल शुक्रवार को ही रिलीज हो चुकी है. फिल्म जीरो ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग करते हुए 20 करोड़ रुपए से ऊपर का बिजनेस किया है. फिल्म में शाहरुख खान का बउआ सिंह किरदार लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो रहा है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म जीरो ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी धमाकेदार शुरुआत कर दी है. जीरो ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 20 करोड़ से ऊपर का बिजनेस किया है. फिल्म को क्रिटिक्स से कुछ खास रिव्यू नहीं मिले हैं इसके बावजूद जीरो ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन शानदार कमाई कर शाहरुख खान की बादशाहत को बरकरार रखा है. ट्रेड पंडितो का अनुमान है कि फिल्म क्रिसमस के मौके और भी अच्छी कमाई सकती है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म जीरो के पहले दिन का कलेक्शन शेयर किया है. तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा है कि जीरो ने पहले दिन शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 20.14 करोड़ रुपए का शानदार बिजनेस किया है. इसके साथ ही उम्मीद जताई है कि क्रिसमस के मौके पर फिल्म की कमाई में अच्छी खासी बढोत्तरी देखी जा सकती है. आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म जीरो 200 करोड़ रुपए के बजट में तैयार की गई है. फिल्म जीरो देश भर में करीब 4380 स्क्रिन्स पर रिलीज हुई है.
फिल्म में शाहरुख खान एक बौने शख्स का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में शाहरुख खान के बउआ सिंह किरदार को दिखाने के लिए VFX टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में जीरो दर्शकों के दिल पर कितना राज कर पाती है.
#Zero has underperformed on Day 1, despite extensive release [4380 screens] + #Christmas vacations… Sat and Sun biz extremely crucial… Fri ₹ 20.14 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 22, 2018
Zero Movie Critics Review: शाहरुख खान की जीरो ने समीक्षकों को किया निराश, मिले इतने स्टार्स
Zero Movie Leak: लीक हुई शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो