नई दिल्ली: अमेरिका ने गुरूवार को अफगानिस्तान में आईएस के ठिकानों पर सबसे बड़ा गैर-परमाणु बम गिराया. इस हमले में केरल से गए 22 संदिग्धों में से कई के मारे जाने की खबर है.
दरअसल, ख़ुफ़िया एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार इस हमले में केरल से गये 22 संदिग्ध में से कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. वहीं अमेरिका के बमबारी के बाद एनआईए केरल से गये संदिग्धों के परिवार से संपर्क में करने की कोशिश में है. साथ ही एनआईए खुफिया एजेंसियों से भी संपर्क बनाए हुए है.
एनआईए के अनुसार नांगरहार( अफगानिस्तान) के प्रांत में केरल से ISIS का कमांडर मुर्शीद मोहम्मद टीके के मारे जाने की खबर है. एनआईए को यह जानकारी कल मिली थी. मुर्शीद के साथियों ने उसके घर वालों को वाट्सऐप कर यह जानकारी दी. हालांकि ये अभी साफ नहीं हो पाया है कि मुर्शीद कल हुए अमेरिका के बड़े हमले में मारा गया या फिर इससे पहले अमेरिकी द्रोण हमले में मारा गया है.
वहीं करीब एक महीने पहले केरल के मोड्यूल का एक और सदस्य अमेरिकी द्रोण हमले में केरल के रहने वाले हाफिसुद्दीन मारा गया था. बता दें कि गुरुवार शाम को अमेरिकी ने अफगानिस्तान में आईएस के ठिकानों पर गैर-परमाणु बम गिराकर आतंकवादियों के एक अड्डे को पूरी तरह तबाह कर दिया है.