डॉ. अंबेडकर की 126वीं जयंती आज, पीएम मोदी नागपुर पहुंचकर देंगे श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: आज बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर की 126वीं जयंती है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की है. इस अवसर पर पीएम मोदी आज नागपुर जाएंगे.    पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि अम्बेडकर जयंती के पावन अवसर पर पूज्य बाबासाहेब को नमन। #जयभीम . We are […]

Advertisement
डॉ. अंबेडकर की 126वीं जयंती आज, पीएम मोदी नागपुर पहुंचकर देंगे श्रद्धांजलि

Admin

  • April 14, 2017 4:42 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आज बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर की 126वीं जयंती है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की है. इस अवसर पर पीएम मोदी आज नागपुर जाएंगे. 
 
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि अम्बेडकर जयंती के पावन अवसर पर पूज्य बाबासाहेब को नमन। #जयभीम .
 
पीएम मोदी सुबह नागपुर पहुंच कर डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने दीक्षाभूमि जाएंगे. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि वो नागपुर में दीक्षाभूमि पर प्रार्थना करेंगे, जो डॉ अंबेडकर से जुड़ा एक पवित्र स्थान है. बता दें कि दीक्षाभूमि बौद्ध धर्म से जुड़ा एक महत्वपूर्ण स्थान है जहां अंबेडकर ने 14 अक्टूबर 1956 को बौद्ध धर्म स्वीकार किया था.
 
इसके अलावा पीएम मोदी इस महान विभूति से जुड़े महत्वपूर्ण स्थानों का दौरा करंगे और कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे. इस बात की जानकारी खुद पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी है.
 
इन परियोजनाओं में आईआईटी, आईआईएम, एम्स और कोराडी थर्मल पावर स्टेशन शामिल हैं. जहां पीएम मोदी एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी ने आगे अपने ट्वीट में यह भी लिखा है कि वो डिजिधन मेले के समापन में भी शामिल होंगे, जहां पीएम लकी ग्राहक योजना और डिजिधन व्यापार योजना के विजेताओं को पुरूस्कार देंगे.
 

खबर के अनुसार पीएम मोदी नागपुर हवाई अड्डे पर सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर पहुंचेंगे. जिसे देखते हुए वहां सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं. 

Tags

Advertisement