इन तस्वीरों में देखें अमेरिका ने किस तरह गिराया IS के ठिकानों पर गैर-परमाणु बम

अमेरिका ने गुरुवार को अफगानिस्तान में सबसे बड़ा गैर-परमाणु बम गिराया है. बताया जा रहा है कि ऐसा पहली बार है, जब अमेरिका ने जीबीयू-43 बम का इस्तेमाल किया है.

Advertisement
इन तस्वीरों में देखें अमेरिका ने किस तरह गिराया IS के ठिकानों पर गैर-परमाणु बम

Admin

  • April 13, 2017 6:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: अमेरिका ने गुरुवार को अफगानिस्तान में सबसे बड़ा गैर-परमाणु बम गिराया है. बताया जा रहा है कि ऐसा पहली बार है, जब अमेरिका ने जीबीयू-43 बम का इस्तेमाल किया है.

अफगानिस्तान के नानगरहर प्रांत में ये बम गिराए गये हैं, जिसे आईएसआईएस पर अमेरिका के प्रहार के रूप में देखा जा रहा है.  अमेरिका ने जिस हथियार का इस्तेमाल किया है, उसे सभी बमों का पिता माना जाता है. 
 
हम आपको तस्वीरों के माध्यम से दिखाएंगे कि आखिर कैसे अमेरिका ने इस हमले को अंजाम दिया है. 
 
1.इस पहली तस्वीर में आप देखिये कि कैसे हवाई हमले से गैर-परमाणु बम को गिराया जा रहा है.
 
 
2. तस्वीर में साफ-साफ दिख रहा है कि आसमान से बम को अफगानिस्तान की धरती पर ISIS वाले इलाके में गिराया जा रहा है.
 
3. और ये है उस अमेरिकी हमले की सबसे खतरनाक तस्वीर.
 
 
4. जैसे ही ये गैर-परमाणु बम गिरता है, बहुत बड़ा विस्फोट होता है.
 
 
5. बताया जा रहा है कि 300 मीटर से अधिक के दायरे में ये धमाका हुआ है. 
 
 
6. ये धमाका इतना बड़ा था कि पूरा आसमान धुंधला हो गया.
 
 
7. इस धमाके को ISIS के खात्मे के लिए बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है.
 
 
8. इस बड़े हमले से अमेरिका ने ISIS के खात्मे का शंखनाद कर दिया है. 
 
 
बताया जा रहा है कि ये धमाका काफी खतरनाक और बड़ा था. अमेरिका ने इस हमले से आतंकवादी संगठन ISIS के साथ-साथ पूरी दुनिया को एक कड़ा संदेश देने की कोशिश की है.

Tags

Advertisement