नई दिल्ली: जवाब तो देना होगा में मनमानी स्कूल फ़ीस और शिक्षा के नाम पर बिज़नेस करनेवाले स्कूलों के ख़िलाफ़ हमने मोर्चा खोल रखा है और हमारी मुहिम लगातार जारी है, आगे बढ़ रही है. पढ़ाने की ज़िम्मेदारी लेने वाले स्कूलों को अब मजबूर मां-बाप को चार का पहाड़ा पढ़ाना बंद करना होगा और इसीलिए इंडिया न्यूज़ लगातार देशभर के मां-बाप के साथ खड़ा है और शिक्षा माफिया से लड़ रहा है.
हमारी इस मुहिम का असर भी दिखने लगा है. सबसे पहले आपको बताते हैं आज हमारी मुहिम को मिली एक औऱ कामयाबी की. लखनऊ में इंडिया न्यूज़ की मुहिम का असर था कि योगी सरकार ने सिटिज़न चार्टर लागू किया था औऱ हमारे इस मुहिम को ज़िन्दा रखने का दबाव ये बना है कि लखनउ के जिला विद्धालय निरीक्षक ने लखनऊ के सभी स्कूलों को चिट्ठी लिखकर 15 दिन के अंदर स्कूल फीस का ब्योरा देने के लिए कह दिया है.
(वीडियो में देखें पूरा शो)