नई दिल्ली: बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि यदि पाकिस्तान भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को रिहा नहीं करेगा तो भारत को बलूचिस्तान को स्वतंत्र देश के रुप में मान्यता देनी चाहिए. स्वामी का मानना है कि भारत के इस कदम से पाकिस्तान डर जाएगा और कुलभूषण को रिहा कर देगा.
स्वामी ने ट्वीट करते हुए कहा कि पाकिस्तान जाधव को फांसी दे देता है तो भारत को बलूचिस्तान को स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता देनी चाहिए. स्वामी ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा कि जाधव के लिए वाणिज्यदूतावास की सेवाओं के बारे में पूछना निर्थक है.
स्वामी ने कहा कि पाकिस्तान ने दावा किया है कि जाधव भारत की तरफ से बलूचिस्तान में समस्या पैदा कर रहे हैं जिसके बाद उसने जाधव को निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि हमें पाकिस्तान को डराना चाहिए कि हम बलूचिस्तान को स्वतंत्र देश के रुप में समझेंगे और बलूच प्रतिनिधियों को बुलाएंगे और उन्हें निर्वासन में सरकार का गठन करने को कहेंगे.
कौन है कुलभूषण जाधव
कुलभूषण जाधव मुंबई के रहने वाले हैं. कुलभूषण जाधव साल 1991 में नौसेना में अधिकारी के तौर पर कमीशन किए गए थे और 2013 में रिटायर हो गए. भारत सरकार के मुताबिक जाधव का कार्गो बिजनेस है और वो ईरान के चाबहार बंदरगाह से पाकिस्तान के कराची तक कार्गो लेकर आते थे. भारत का आरोप है कि पाकिस्तान ने जाधव को पाकिस्तानी जल सीमा में पकड़ा और जासूस बताकर कब्जे में ले लिया.
यही नहीं, पिछले एक साल से कुलभूषण को कहां रखा, ये भी किसी को नहीं बताया. उनके खिलाफ मिलिट्री कोर्ट में कब सुनवाई हुई, इसकी जानकारी भी किसी को नहीं दी. ऐसे में उन्हें वकील मुहैया कराने का उसका दावा बेतुका है. जबकि पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज भी कह चुके हैं कि कुलभूषण के खिलाफ पुख्ता सबूत नहीं हैं.