मुंबई : बाहुबली स्टार प्रभाष ने इंडिया न्यूज के पॉलिटिकल एडिटर मनीष अवस्थी से खास बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की राजनीति का सबसे बड़ा बाहुबली बताया है.
इंडिया न्यूज की ओर से पूछे गए एक सवाल कि बाहुबली 1 की सफलता के बाद आपने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी तो क्या आप भविष्य में राजनीति में जा सकते हैं ? इस सवाल पर फिलहाल प्रभाष ने राजनीति में जाने की संभावना को नकार दिया है.
साउथ में अभिनेता ही राजनेता बनता है के सवाल पर प्रभाष ने कहा कि वह पहले की बात थी अब समय बदल गया है जरूरी नहीं है कि अब भी ऐसा हो क्योंकि लोगों को अब पता है कि वो क्या चाहते हैं. बाहुबली के रिलीज की वजह से अपनी शादी के टलने की अटकलों को प्रभाष ने अफवाह बताया और इसे सिरे से खारिज कर दिया.
फिल्म की संभावित कमाई के सवाल पर टीम बाहुबली ने बाहुबली 2 की कमाई पहले पार्ट से ज्यादा रहने और भारत की सबसे बड़ी हिट होने की उम्मीद जताई है.
एस एस राजामौली ने बताया की बाहुबली की स्टोरी और किरदार मेरे पिताजी के दिमाग की उपज है. बाहुबली 2 पहले पार्ट का सीक्वल नहीं है बल्कि एक ही कहानी है जो दो भागों में कही जा रही है,क्योंकि कहानी लंबी है जिसे एक पार्ट में फिल्माना संभव नहीं था इसलिए दूसरे पार्ट की जरुरत पड़ी. पहले पार्ट में हमने आपको सिर्फ किरदारों से रू-ब-रू करवाया उन किरदारों के बीच क्या हुआ वह पार्ट 2 में फिल्माया गया है.