KVS Recruitment 2018: केंद्रीय विद्यालय संगठन पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी और लाइब्रेरियन की पोस्ट के लिए देशभर में 22 और 23 दिसंबर 2018 को परीक्षा आयोजित करेगा. इस परीक्षा के लिए पैटर्न यहां देखें.
नई दिल्ली. केंद्रीय विद्यालय संगठन 22 और 23 दिसंबर 2018 को पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी और लाइब्रेरियन की पोस्ट के लिए देशभर में परीक्षा आयोजित करेगा. ये परीक्षा सुबह, दोपहर और शाम की तीन शिफ्टों में रखी जाएगी. सुबह की शिफ्ट 9 बजे से 11.30 तक होगी. दोपहर की 12.30 से 3.00 बजे तक जबकि शाम की शिफ्ट 4.00 बजे से 6.30 बजे तक रहेगी. इसके अलावा 1 घंटे का इंटरव्यू सेशन होगा.
जो भी कैंडिडेट्स ये परीक्षा देना चाहते हैं वे पहले से एग्जाम पैटर्न जान लें. इससे उन्हें परीक्षा देने में मदद मिलेगी.
पीजीटी और पीआरटी के लिए परीक्षा पैटर्न
पार्ट-1.) सामान्य हिंदी और सामान्य इंग्लिश के 10-10 सवाल
पार्ट-2.) सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर, रिजनिंग और कंप्यूटर लिटरेसी के 10- 10 सवाल जबकि पेडागॉगी के 20 सवाल
पार्ट-3.) विषय से जुड़े 80 सवाल
टीजीटी (इंग्लिश, हिंदी, गणित, विज्ञान, संस्कृत, समाजिक विज्ञान) के लिए परीक्षा पैटर्न
पार्ट-1.) सामान्य हिंदी और सामान्य इंग्लिश के 10-10 सवाल
पार्ट-2.) सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर, रिजनिंग, पेडागॉगी के 40- 40 सवाल और कंप्यूटर लिटरेसी के 10 सवाल.
टीजीटी (P & HE, कला शिक्षा, कार्य अध्ययन), प्राइमरी टीचर (म्यूजिक) और लाइब्रेरियन का परीक्षा पैटर्न
पार्ट-1.) सामान्य हिंदी और सामान्य इंग्लिश के 10-10 सवाल.
पार्ट-2.) सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर, रिजनिंग और कंप्यूटर लिटरेसी के 10- 10 सवाल जबकि विषय से जुड़े 100 सवाल
JEE Main 2019 Admit Card: एडमिट कार्ड आज होगा जारी, @jeemain.nic.in से ऐसे करें डाउनलोड