राजौरी गार्डन उपचुनाव: हंसी के पात्र बने केजरीवाल, लोगों ने ऐसे उड़ाया मजाक

नई दिल्ली: दिल्ली के राजौरी गार्डन विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी-अकाली गठबंधन के उम्मीदवार मनजिंदर सिंह ने जीत दर्ज की है. ये वही सीट जहां इससे पहले आम आदमी पार्टी के ही विधायक जनरैल सिंह ने पंजाब विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा दे दिया था.   उसके बाद भी आम आदमी पार्टी इस सीट […]

Advertisement
राजौरी गार्डन उपचुनाव: हंसी के पात्र बने केजरीवाल, लोगों ने ऐसे उड़ाया मजाक

Admin

  • April 13, 2017 9:58 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: दिल्ली के राजौरी गार्डन विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी-अकाली गठबंधन के उम्मीदवार मनजिंदर सिंह ने जीत दर्ज की है. ये वही सीट जहां इससे पहले आम आदमी पार्टी के ही विधायक जनरैल सिंह ने पंजाब विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा दे दिया था.
 
उसके बाद भी आम आदमी पार्टी इस सीट पर जीत हासिल करने में नाकाम रही. दिल्ली में आप पार्टी की हार की चर्चा सोशल मीडिया पर भी जमकर हो रही है. जिसके बाद से “Rajouri Garden” टॉप ट्रेंड में शामिल हो गया है.
 
इस ट्रेंड में लोगों ने सबसे अधिक टारगेट दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को किया है. ट्विटरबाजों ने कहा कि जो सीट आप के कब्जे में थी वो भी चली गई. दूसरी ओर कुछ लोगों ने कहा कि ये तो अभी शुरुआत है. अभी तो एमसीडी चुनाव बाकी है.
 
कुछ लोगों ने तो केजरीवाल की चुटकी लेते हुए कहा कि इस सीट को हारने के बाद भी केजरीवाल का ईवीएम पर आरोप लगाना बंद नहीं होगा. जबकि एक यूजर ने लिखा कि मुफ्तखोरी के बुलबुले जब फूटने हैं तो राजौरी गार्डन जैसे परिणाम आते हैं.

Tags

Advertisement