EVM मुद्दे पर दो टुकड़ों में बटी कांग्रेस, मनीष तिवारी ने सीएम अमरिंदर के बयान पर उठाए सवाल

नई दिल्ली: हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के बाद उठे ईवीएम मुद्दे पर देशभर में बहस जारी है. इस बीच ईवीएम मुद्दे पर कांग्रेस टूकड़ों में बटी हुई नजर आ रही है. दरअसल, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने ईवीएम पर दिए पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह के बयान पर सवाल खड़े किए हैं.   मनीष सिसोदिया […]

Advertisement
EVM मुद्दे पर दो टुकड़ों में बटी कांग्रेस, मनीष तिवारी ने सीएम अमरिंदर के बयान पर उठाए सवाल

Admin

  • April 13, 2017 7:13 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के बाद उठे ईवीएम मुद्दे पर देशभर में बहस जारी है. इस बीच ईवीएम मुद्दे पर कांग्रेस टूकड़ों में बटी हुई नजर आ रही है. दरअसल, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने ईवीएम पर दिए पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह के बयान पर सवाल खड़े किए हैं.
 
मनीष सिसोदिया ने गुरूवार को ट्वीट कर कहा है कि 2010 और उससे भी पहले 2001 में जब अमरिंदर सिंह पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष थे, तब खुद उन्होंने करके बताया था कि ईवीएम से कैसे छेड़छाड़ की जा सकती है.
 
वहीं इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को ईवीएम में कथित गड़बड़ी को लेकर कहा था कि अगर ईवीएम में छेड़छाड़ होती तो मैं यहां सीएम की सीट पर नहीं बैठा होता. उन्होंने आगे यह भी कहा था कि अगर ऐसा होता तो अकाली दल का कोई नेता यहां होता. 
 
दूसरी ओर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने ईवीएम से छेड़छाड़ करने की चुनाव आयोग की चुनौती पर ही ट्वीट करके सवाल उठाया ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि ‘चुनाव आयोग सभी को ईवीएम से छेड़छाड़ करके दिखाने की चुनौती देता है। हैकिंग करने वाले जबरदस्त बिजनस कर रहे हैं, वे खुद को क्यों सामने आने देंगे?

Tags

Advertisement