Bypoll Results LIVE: 8 राज्यों के विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की लहर, नतीजे देखने के लिए करें यहां करें क्लिक

नई दिल्ली : विधानसभा की 10 सीटों के लिए हुए उपचुनाव में बीजेपी की लहर है. हिमाचल प्रदेश की भोरंज सीट को अनिल धीमान ने जीत लिया है. बाकी 7 सीटों पर भी बीजेपी ने बढ़त बना रखी है.

Advertisement
Bypoll Results LIVE: 8 राज्यों के विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की लहर, नतीजे देखने के लिए करें यहां करें क्लिक

Admin

  • April 13, 2017 3:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली :  दिल्ली की रजौरी गार्डेन सीट बीजेपी-अकाली प्रत्याशी मनजीत सिरसा ने जीत ली है. हिमाचल प्रदेश की भोरंज सीट भी बीजेपी के अनिल धीमान ने जीत ली है. आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसौदिया ने हार मानते हुए कहा कि जनता जनरैल सिंह के इस्तीफे की वजह से नाराज थी.
 
पश्चिम बंगाल की कांठी विधानसभा सीट- टीएमसी प्रत्याशी चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बीजेपी प्रत्याशी को 42, 536 वोटों से हरा दिया है.टीएमसी विधायक दिब्येंदु अधिकारी के सांसद बनने से खाली हुई थी सीट. इसमें बीजेपी प्रत्याशी यहां पर दूसरे पर नंबर रहा है. सीपीआई प्रत्याशी उत्तम प्रधान तीसरे नंबर पर थे और कांग्रेस चौथे पर नंबर आई है. कभी वामपंथी पार्टियों का गढ़ रहा है.
 
दिल्ली की रजौरी गार्डन सीट-  इस सीट पर विधायक आम आदमी पार्टी के विधायक रहे जनरैल सिंह को पंजाब विधानसभा का चुनाव लड़ने भेज दिया गया था. जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा है.
आम आदमी पार्टी यहां तीसरे नंबर पर सिमट गई है. बीजेपी-अकाली गठबंधन के प्रत्याशी मनजीत सिरसा चुनाव जीत गए हैं. कांग्रेस यहां पर दूसरे नंबर पर रही है. 
हिमाचल प्रदेश की भोरंज विधानसभा सीट- बीजेपी विधायक आईडी धीमान के निधन के बाद से खाली है सीट. हिमाचल की भोरंज सीट पर बीजेपी के अनिल धीमान ने जीत दर्ज की है. धीमान 8290 वोटों से जीते हैं. इस उपचुनाव में 3 निर्दलीय उम्मीदवारों सहित 5 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे. इस दौरान कड़ा मुकाबला राज्य में कांग्रेस और भाजपा) के बीच था. बता दें कि भोरंज निर्वाचन क्षेत्र पिछले तीन दशकों से भाजपा का गढ़ रहा है.
 
असम की धेमाजी विधानसभा सीट-  बीजेपी के प्रत्याशी ने रनोज पेगू ने जीत दर्ज की है. बीजेपी विधायक प्रधान बरूआ के सांसद बनने से यह सीट खाली हुई थी. इस सीट पर कुल पांच उम्मीदवार खड़े थे. जिसमें भाजपा के रनोज पेगू, कांग्रेस के बाबुल सोनोवाल, माकपा से जादू हजारिका, एसयूसीआईसी से हेमकांता मिरी तथा निर्दलीय राजकुमार दोली शामिल थे.
 
मध्यप्रदेश की बांधवगढ़ सीट- इस सीट पर बीजेपी ने निर्णयाक 20 हजार से ज्यादा वोटों से निर्णयाक बढ़त बना ली है. यहां पर मुकाबला भाजपा के शिवनारायण सिंह और कांग्रेस की सावित्री सिंह के बीच था. 5 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी है. यहां विधायक रहे ज्ञान सिंह के लोकसभा में चुने जाने के कारण रिक्त हुई है.
कर्नाटक की नानजंगड विधानसभा सीट- यहां कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कलाले एन केशवमूर्तिजीत दर्ज की है. यहां पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर थी. इन चुनावों में कांग्रेस पार्टी के कलाले एन केशवमूर्ति और बीजेपी के वी श्रीनिवास प्रसाद के बीच असली मुकाबला था. यहां से कुल 14 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे.
कर्नाटक की गुंडलूपेट विधानसभा सीट- यहां कांग्रेस पार्टी की गीता महादेव प्रसाद ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के सी एस निरंजनकुमार को 12 हजार से ज्यादा वोटों से हराया. इन दोनों सीटों पर कांग्रेस का कब्जा था.
 
मध्यप्रदेश की अटेर सीट- ये सीट कांग्रेस नेता सत्यदेव कटारे की मृत्यू के बाद से खाली है. रुझानों में एमपी की अटेर सीट पर पहले कांग्रेस आगे थी लेकिन अब बीजेपी ने बढ़त बना ली है. अटेर में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अरविंद भदौरिया और कांग्रेस के हेमंत कटारे के बीच है. यहां पर कुल 21  प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी थी.
झारखंड की लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट- ये सीट एमएम विधायक अनिल मुर्मू के निधन से खाली हुई है. रुझानों में झारखंड की लिट्टीपाड़ा सीट पर पहले JMM आगे चल रही थी, लेकिन अब बीजेपी ने बढ़त बना ली है. भाजपा शासित प्रदेश की इस सीट पर भाजपा के हेमलाल मुर्मू और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के साइमन मरांडी समेत कुल 10 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे.
राजस्थान की धौलपुर विधानसभा सीट- ये सीट बीएसपी विधायक के जेल जाने से खाली हुई. रुझानों में राजस्थान की धौलपुर सीट पर बीजेपी आगे चल रही है. भाजपा ने बसपा के धौलपुर से पूर्व विधायक रहे बीएल कुशवाह की पत्नी शोभारानी कुशवाह को अपना प्रत्याशी बनाया है. दूसरी ओर कांग्रेस ने धौलुपर से 5 बार विधायक रह चुके बनवारी लाल शर्मा को मैदान में उतारा था.
पश्चिम बंगाल की कांठी विधानसभा सीट- टीएमसी प्रत्याशी चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बीजेपी प्रत्याशी को 42, 536 वोटों से हरा दिया है.टीएमसी विधायक दिब्येंदु अधिकारी के सांसद बनने से खाली हुई थी सीट. प्रदेश की कांठी दक्षिण सीट पर टीएमसी से चंद्रिमा भट्टाचार्य, लेफ्ट फ्रंट से उत्तम प्रधान और भाजपा से सौरिन्द्र मोहन जान उम्मीदवार थे. 
 
वहीं श्रीनगर संसदीय सीट के 38 मतदान केंद्रों पर आज दोबारा वोट डालाे जा रहे हैं.
 

Tags

Advertisement