कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने की राष्ट्रपति से मुलाकात, कहा- देश में डर और असुरक्षा का माहौल

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल ने आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर देश में संवैधानिक लोकतंत्र और मूल अधिकार को बचाने के लिए उनसे तत्काल हस्तक्षेप की गुहार लगाई.

Advertisement
कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने की राष्ट्रपति से मुलाकात, कहा- देश में डर और असुरक्षा का माहौल

Admin

  • April 12, 2017 5:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल ने आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर  देश में संवैधानिक लोकतंत्र और मूल अधिकार को बचाने के लिए उनसे तत्काल हस्तक्षेप की गुहार लगाई. इस दौरान विपक्ष ने कई मुद्दों को राष्ट्रपति के सामने उठाया जिसमें ईवीएम मशीन से छेड़छाड़ का मामला भी शामिल रहा. प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को एक मेमोरेंडम भी दिया जिसमें विपक्ष के कई मुद्दे शामिल थे.
 
राष्ट्रपति से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि देश में एक डर और असुरक्षा का माहौल बन गया है. उन्होंने कहा कि संसद में मनी बिल पास कर विपक्ष द्वारा असहमति की आवाज को दबाया जा रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने हाल में ही में ईवीएम मशीन पर उठाए सवाल और अपनी चिंताओं से भी राष्ट्रपति को अवगत कराया.
 
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में कानून का राज हमेशा कायम रहना चाहिए. नागरिकों पर गुंडे हावी हो रहे हैं. उन्होंने कहा देशभर में लोगों का शोषण किया जा रहा है. 

Tags

Advertisement