Gionee Bankrupt: स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी जियोनी दिवालिया हो गई है. कंपनी के चेयरमैन लियू लिरॉन जुए में 144 मिलियन डॉलर रुपए हार गए. इसी के बाद उन्होंने बैंक में दिवालिया घोषित किए जाने का आवेदन पत्र दिया. चीनी मीडिया के मुताबिक बैंक ने कंपनी के दिवालिया घोषित किए जाने को मंजूरी दे दी है.
नई दिल्ली. चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने आधिकारिक तौर पर दिवालिया घोषित किए जाने की अर्जी दे दी है. शेनजेन इंटरमीडिएट पीपल्स कोर्ट ने कंपनी के इस अर्जी को मंजूरी दे दी है. चीनी मीडिया के मुताबिक कोर्ट ने कंपनी की दिवालिया घोषित करने के आवेदन को स्वीकार कर लिया है. कंपनी पहले से ही कर्ज में डूबी हुई थी. पिछले साल दिसंबर से ही कंपनी पर भारी कर्ज था और अगस्त 2018 तक ये कर्ज 648 कर्जदारों से लेकर लगभग 20.2 बिलियन युआन हो गया. जियोनी के फॉउंडर और चेयरमैन लियू लिरॉन्ग ने दावा किया कि कंपनी ने लगभग 100 मिलियन हर महीने 2013 से 2015 के बीच गंवाए हैं.
हालांकि हाल ही में पता चला की लिरॉन्ग की जुए की आदत के कारण कंपनी मुश्किलों में फंसी. कहा जा रहा है कि लियू लिरॉन्ग अमेरिका के सैपान में एक कसीनो में जुआ खेलते वक्त 10 अरब यूआन (1.4 बिलियन डॉलर) हार गए. हालांकि बाद में लिरॉन्ग ने खुद ये बात कबूली की उसने एक खरब युआन हारे. पहले ये खबरें आई थीं कि कंपनी अपने सप्लायर्स को भी कीमत नहीं चुका पा रही है और नई डील ढूंढने की कोशिश में लगी है. 20 नवंबर को लगभग 20 सप्लायर्स ने कुछ महीनों तक कर्ज वसूली करने के बाद शेनजेन इंटरमीडिएट पीपल्स कोर्ट में आवेदन किया कि कंपनी को दिवालिया घोषित किया जाए.
https://www.youtube.com/watch?v=12C_LEf3B1o
हैरान करने वाली बात ये थी कि लियू लिरॉन्ग की जुए की आदत के बारे में चर्चा होते ही लियू लिरॉन्ग ने कहा कि उसने जियोनी के फंड्स का इस्तेमाल जुआ खेलने के लिए नहीं किया है लेकिन उसने माना की उनसे शायद कंपनी के फंड्स उधार पर लिए होंगे. बता दें कि जियोनी ने केवल सप्लायर्स ही नहीं बल्कि अपनी एड एजेंसी को भी उनके काम की कीमत नहीं चुकाई है. इसी साल की शुरुआत में खबरें थीं कि जियोनी लगभग 650 करोड़ रुपए भारत में 2018 के दौरान निवेश करेगी और भारत में 5 बड़े स्मार्टफोन कंपनी की लिस्ट में शामिल हो जाएगी. खबरों की मानें तो अभी लियू लिरॉन्ग ने हार नहीं मानी है और वो अगले पांच सालों में दोबारा कंपनी को बाजार में मजबूत करने के लिए काम करेंगे.