WV Raman Head Coach Of India Women’s team: बीसीसीआई ने डब्ल्यूवी रमन को नियुक्त किया भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हेड कोच, गैरी कर्स्टन और वेंकटेश प्रसाद की टूटी उम्मीद

WV Raman Head Coach Of India Women's team: बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच के नाम का ऐलान कर दिया है, बोर्ड ने इस पद के लिए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर डब्ल्यूवी रमण को चुना है. वहीं भारत को साल 2011 का वर्ल्डकप जिताने वाले कोच गैरी कर्स्टन और वेंकटेश प्रसाद इस पद के लिए पीछे रह गए हैं.

Advertisement
WV Raman Head Coach Of India Women’s team: बीसीसीआई ने डब्ल्यूवी रमन को नियुक्त किया भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हेड कोच, गैरी कर्स्टन और वेंकटेश प्रसाद की टूटी उम्मीद

Aanchal Pandey

  • December 21, 2018 2:01 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज डब्ल्यूवी रमन को भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच के रुप में नियुक्त किया गया है. अब रमण भारतीय महिला क्रिकेट टीम में रमेश पोवार के पद पर कार्य करेंगे, पोवर को टी 20 महिला वर्ल्डकप में टीम इंडिया को सेमीफाइनल में मिला हार के बाद पद से इस्तीफा देना पड़ा था. कोच के पद के चयन समिति में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़ और एस रंगास्वामी शामिल थे और इन्होंने बीसीसीआई को कोच के पद के लिए तीन नाम दिए हैं जिसमें टीम इंडिया को साल 2011 का वर्ल्डकप जिताने वाले कोच गैरी कर्स्टन, रमन और वेंकटेश प्रसाद का नाम था. इसके बाद बीसीसीआई ने पद के लिए रमन को चुना और वह अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम में कोच के पद को संभालेंगे.

वहीं सभी को उम्मीद थी कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम में कोच के पद पर साउथ अफ्रीका के पूर्व ब्लेबाज गैरी कस्टर्न को नियुक्त करेंगे, लेकिन कर्स्टन आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ अपने कोच पद को जारी रखना चाहते थे. बता दें कि कर्स्टन ने साल 2008 से 2011 तक टीम इंडिया के कोच की कमान संभाली है और इसके बाद उन्होंने साल 2011 से 2013 तक अपने देश की टीम को कोचिंग दी है. इस समय वह आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुख्य कोच है.

वहीं रमन के बारे में बताएं तो वह इस समय बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में बल्लेबाजी सलाहकार के तौर पर हैं. इसके साथ ही उन्होंने रणजी ट्रॉफी की टीम तमिलनाडु और बंगाल में कोचिंग दी है और वह भारत अंडर-19 टीम के साथ भी रह चुके हैं. वहीं उनके क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो वह बल्लेबाज थे और उन्होंने टीम इंडिया के लिए 11 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 448 रन बनाए हैं इस दौरान उनके बल्ले से 44 चौके और एक छक्का भी निकला है. वनडे करियर की बात करें तो 27 मैचों में उनके नाम 617 रन हैं जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 617 रहा है. इसके साथ ही वह वनडे और टेस्ट में दो-दो विकेट भी चटका चुके हैं.

Ramesh Powar Removed: महिला क्रिकेट टीम के प्रमुख कोच पद से रमेश पवार की हुई छुट्टी, सीनियर खिलाड़ी मिताली राज से हुआ था मन मुटाव

Mithali Raj Ramesh Powar Controversy: कोच रमेश पोवार ने बताया स्वार्थी तो मिताली राज बोलीं- देश के लिए 20 साल खेलना बेकार हो गया

Tags

Advertisement