Advertisement
  • होम
  • खेल
  • MIvsSRH : मुंबई की धमाकेदार दूसरी जीत, हैदराबाद को मिली सीजन की पहली हार

MIvsSRH : मुंबई की धमाकेदार दूसरी जीत, हैदराबाद को मिली सीजन की पहली हार

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 10वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया.

Advertisement
  • April 12, 2017 4:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 10वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद पर 4 विकेटों से जीत दर्ज की.
 
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 158 रन बनाए. जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 159 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
 
मुंबई को पहला झटका जोस बटलर के रूप में लगा. 28 रनों के स्कोर पर मुंबई को पहला झटका देते हुए बटलर (14) की आशीष नेहरा ने गिल्लियां ही बिखेर कर रख दी. इसके कप्तान रोहित शर्मा के रूप में मुंबई को दूसरा झटका भी लग गया. 41 रनों के स्कोर पर राशिद खान ने रोहित (4) को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया.
 
मुंबई को तीसरा झटका पार्थिव पटेल के रूप में लगा. 79 रनों के स्कोर पर पटेल (39) दीपक हुड्डा की गेंद पर भुवनेश्वर कुमार को कैच थमा बैठे. चौथे विकेट के रूप में कीरोन पोलार्ड का विकेट गिरा. 111 रनों के स्कोर पर पोलार्ड (11) भुवनेश्वर की गेंद पर शिखर धवन को कैच थमा बैठे.
 
पांड्या ने मचाया धमाल
इसके बाद नीतीश राणा के साथ मिलकर क्रूनाल पांड्या ने धमाकेदार बल्लेबाजी की. पांड्या ने 20 गेंदों पर धमाकेदार 37 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में पांड्या ने 3 छक्के और 3 चौके लगाए. 149 रनों के स्कोर पर पांचवे विकेट के रूप में पांड्या भुवनेश्वर की गेंद पर कटिंग को कैच थमा बैठे.
 
नीतीश राणा की पारी
एक छोर से मुंबई की कमान संभाले हुए नीतीश राणा भी छठे विकेट के रूप में आउट हो गए. राणा ने 36 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 45 रनों की पारी खेली. अंत में हार्दिक पांड्या (2) और हरभजन सिंह (3) ने नाबाद रहकर मुंबई को दूसरी जीत दिला दी. वहीं हैदराबाद को सीजन की पहली हार मिल गई.
 
IPL 10 की पोइंट्स टेबल और शेड्यूल जानने के लिए यहां क्लिक करें.
 
सनराइजर्स हैदराबाद टीम-
डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, युवराज सिंह, दीपक हुड्डा, विजय शंकर, नमन ओझा (विकेटकीपर), बेन कटिंग, भुवनेश्वर कुमार, रशीद खान, आशिष नेहरा और मुस्तफाजुर रहमान.
 
मुंबई इंडियंस टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), जोस बटलर, नीतीश राणा, क्रूनाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा, मिशेल मैकक्लेनाघन और जसप्रित बूमराह.

Tags

Advertisement