धोनी जैसे बड़े कप्तान के साथ ऐसा व्यवहार कहां तक जायज है ?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 9वां मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुणे को 97 रनों से मात दी.

Advertisement
धोनी जैसे बड़े कप्तान के साथ ऐसा व्यवहार कहां तक जायज है ?

Admin

  • April 12, 2017 3:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 9वां मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुणे को 97 रनों से मात दी. इस मैच में धोनी सिर्फ 11 रन ही बना पाए. पुणे तीन मुकाबलों में सिर्फ 1 ही मैच में जीत दर्ज कर पाई है.
 
 
पुणे ने पहले मैच में जीत दर्ज की थी. इस मैच के बाद जो कुछ शुरू हुआ उसकी किसी ने कल्पना भी नही की थी. पहले मैच में कप्तानी में स्मिथ का साथ देने के बाद जब माही बल्लेबाजी के लिए आए तो 12 गेंद पर 12 रन ही बना पाए. क्रिकेट में अक्सर ऐसा होता है. लेकिन पुणे के मालिकों ने इसके बाद दिखाया अपना असली रंग.
 
हर्ष गोयनका का ट्वीट
पहले मैच के बाद पुणे सुपरजांइट्स के फ्रैंचाइजी हर्ष गोयनका ने एक ट्वीट किया. जिसके बाद धोनी के फैंस उन पर भड़क पड़े. अपने ट्वीट ने उन्होंने लिखा ‘स्मिथ ने साबित किया है कि जंगल का राजा कौन है. इस पारी में उन्होंने धोनी को पीछे छोड़ दिया. हमारा स्मिथ को कप्तान बनाने का फैसला बिल्कुल सही था.’
 
इसके बाद फैंस ने हर्ष गोयनका के इस ट्वीट पर कड़ा एतराज जताया. जिसके बाद उन्हें मजबूरी में लिखना पड़ा कि धोनी लाखों फैंस की तरह उनके भी हीरो हैं. इसके बाद अब धोनी मैदान पर चुप हैं. इतने चुप कि अपील भी ढंग से नहीं कर रहे हैं.
 
वीडियो में देखें पूरा शो…

Tags

Advertisement