गाजियाबाद को मिलेगा हजारों ई-रिक्शा का तोहफा

गाजियाबाद. एनसीआर में ट्रैफिक और ट्रैवल की समस्या को कम के लिए परिवहन विभाग ई-रिक्शा की मदद लेगा. 

Advertisement
गाजियाबाद को मिलेगा हजारों ई-रिक्शा का तोहफा

Admin

  • July 11, 2015 7:50 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

गाजियाबाद. एनसीआर में ट्रैफिक और ट्रैवल की समस्या को कम के लिए परिवहन विभाग ई-रिक्शा की मदद लेगा. इसके लिए परिवहन विभाग गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़ व बुलंदशहर में दो हजार ई-रिक्शा चलवाएगा.

अगर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) से हरी झंडी मिली तो परिवहन विभाग आरटीओ मयंक ज्योति ने बताया कि शहर में थोड़ी दूरी के आवागमन के लिए लोगों को परेशानी न उठानी पड़े, इसलिए गाजियाबाद संभाग में ई-रिक्शा को वैध करते हुए परमिट जारी कर चलवाया जाएगा. गाजियाबाद में 600, नोएडा में 400, हापुड़ में 500 और बुलंदशहर में 500 ई-रिक्शा के परमिट जारी किए जाएंगे. इस समय गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़ व बुलंदशहर में बिना परमिट के अवैध रूप से ई-रिक्शों का संचालन हो रहा है.

IANS

Tags

Advertisement