नई दिल्ली: जवाब तो देना होगा में स्कूलों की मनमानी फ़ीस के ख़िलाफ़ हमारी मुहिम जारी है. दिल्ली और यूपी में इंडिया न्यूज़ की मुहिम का असर दिखने लगा है और इसीलिए आज हम सवाल पूछ रहे हैं कि देश के दूसरे राज्यों की सरकारें कब जागेंगीं और देश के दूसरे हिस्सों में मनमानी स्कूल फीस पर लगाम कब लगेगी.
जो लोग सोच रहे हैं कि एक या दो दिन में ये मुद्दा दम तोड़ देगा उनको हम याद दिला दें कि इंडिया न्यूज़ की ये मुहिम तब तक चलती रहेगी जब तक स्कूलों की मनमानी चलनी बंद न हो जाए. आज हम यूपी के उन हिस्सों का जिक्र भी करेंगे जहां योगी सरकार की सख्ती के बावजूद कुछ स्कूल मनमानी फीस वसूलने पर अड़े हैं.
यूपी के शिक्षा मंत्री इंडिया न्यूज़ पर कह चुके हैं कि स्कूलों को शिक्षा का धंधा बंद करना होगा और इसीलिए इन स्कूलों को भी जवाबदेह बनना होगा. यूपी के गाजियाबाद के प्रीसीडियम स्कूल के अभिभावकों का दर्द भी आपको बताएंगे लेकिन उससे पहले आपको दिखाते हैं कि बीते कुछ वक्त में इंडिया न्यूज़ की ये मुहिम कैसे आगे बढ़ी है औऱ कैसे अपना असर दिखा रही है.
(वीडियो में देखें पूरा शो)