Marriage Muhurat Dates 2019: 2019 में कुल में 64 दिन ऐसे हैं जो शादी, विवाह, कुआं पूजन, कारोबार संबंधी पूजा या अन्य शुभ कार्यों के लिए बेहद शुभ है. जानिए पूरी सूची जब शुभ कार्य किए जा सकते हैं. ये रहे जनवरी से दिसंबर तक के सभी शुभ मुहूर्त.
नई दिल्ली. 2019 यानी की नए साल के आगमन में बस चंद दिन ही बचे हैं. इससे पहले से ही गूगल पर लोगों ने शुभ शादी मुहूर्त व शुभ मुहू्र्त 2019 सर्च करना शुरू कर दिया है. जानकारों की माने तो 2019 में कुल 64 शुभ मुहू्र्त होंगे जिनमें शादी, कुआं पूजन, जन्मदिन या कोई भी शुभ कार्य करना बेहद फलदायी होगा. फिलहाल सूर्य अस्त यानी तारा डूबा हुआ है, जिसकी वजह से इस साल के शुभ मुहूर्त 16 दिसंबर को खत्म हो गए. खरमास के समय किसी भी शुभ कार्य की मनाही होती है.
16 दिसंबर से 14 जनवरी तक खरमास लगा है. यानी की 2019 के जनवरी माह में भी 14 जनवरी तक कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाएंगे. 14 जनवरी को हर साल मकर संक्राति मनाई जाती है जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है. इसे ज्योतिषी रूप से शुभ दिन माना जाता है. 15 जनवरी का साल का पहला लग्न रहेगा. 2019 में में पिछले साल के मुताबिक 20 लग्न ज्यादा होंगे. जिसका मतलब है कि शादियों के शुभ मुहूर्त भी अधिक होंगे.
1) जनवरी माह के शुभ मुहू्र्त
जनवरी में 15 माह से शुभ मुहूर्त शुरू होंगे. नए साल में कुल 64 दिन शुभ हैं. जनवरी में शादी के लिए 22-23 जनवरी सबसे शुभ दिन होंगे.
2) फरवरी महीने में शादी के लिए शुभ मुहूर्त
10 फरवरी को बसंत पंचमी पड़ रही हैं. इसे अबूझ मुहूर्त कहते हैं.
3) मार्च महीने में शुभ मुहूर्त
मार्च 2019 में 3, 8, 10 तारीख शुभ कार्यों के लिए खूब मंगल रहेगी. 8 मार्च को ही फुलेरा दूज पड़ रही हैं.
4) अप्रैल 2019 में शुभ मुहूर्त
मई में 16,17, 18, 19, 20, 22 तारीख शुभ कार्यों के शुभ होंगी. इन 6 दिन किसी भी तरह का शुभ कार्य किया जा सकता है.
5) मई 2019 में शुभ मुहूर्त
मई माह में कई शुभ मुहूर्त हैं जब घर का शुभ मुहूर्त, शादी, कोई कथा या किसी भी प्रकार का मंगल कार्य किया जा जा सकता है. ये तारीख हैं 6, 7, 12, 13, 14, 17, 18, 19, 23, 28, 29, 30
6) जून 2019 में शुभ मुहूर्त
जून में 8, 9, 10, 11, 12, 16, 24, 25 ये तारीखें शुभ हैं.
7) जुलाई 2019 में शुभ मुहूर्त
जुलाई में केवल चार दिन ही शुभ व फलदायी है. 7, 8, 10, 11 जुलाई को ही शुभ कार्य करें.
8) अगस्त 2019 शुभ मुहूर्त
1,6,7, 24 तारीख को शुभ कार्य करना फलदायी होगा.
9) सितंबर 2019 शुभ मुहूर्त
1, 6, 8, 15, 17, 21 तारीख सितंबर के महीने में शुभ हैं.
10) अक्टूबर 2019 शुभ मुहूर्त
अक्टूबर में 3, 13 को सर्वार्थ सिद्धि योग है इन दो दिन शुभ कार्य किए जा सकते हैं.
11) नवंबर 2019 शुभ मुहूर्त
18, 20, 22, 23 तारीख नवंबर महीने में बेहद शुभ हैं.
12) दिसंबर 2019 शुभ मुहूर्त
1, 5, 7 दिसंबर को शुभ कार्य किए जा सकते हैं. इसके बाद खरमास लग जाएगा और शुभ कार्य बंद हो जाएंगे.
Family Guru Jai Madaan: मनचाहे जीवनसाथी के लिए करें इन मंत्र का जाप