Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ICC चैम्पियंस ट्रॉफी के एम्बेसडर बने हरभजन सिंह

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी के एम्बेसडर बने हरभजन सिंह

क्रिकेट फैंस में अभी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खुमार सर चढ़कर बोल रहा है. आईपीएल खत्म होने के बाद आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी की शुरुआत होने वाली है. जिसके लिए हरभजन सिंह को एम्बेसडर के तौर पर नियुक्त किया गया है.

Advertisement
  • April 12, 2017 12:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: क्रिकेट फैंस में अभी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खुमार सर चढ़कर बोल रहा है. आईपीएल खत्म होने के बाद आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है. जिसके लिए हरभजन सिंह को एम्बेसडर के तौर पर नियुक्त किया गया है.
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आठ एम्बेसडरों का ऐलान किया है. इनमें भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को भी आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए एम्बेसडर के तौर पर चुना गया है. जिसके बाद हरभजन ने कहा कि वैश्विक टूर्नामेंट का एम्बेसडर नियुक्त किया जाना वास्तव में गर्व की बात है. उनका कहना है कि उन्हें भरोसा है कि डिफेंडिंग चैम्पियन टीम इंडिया जरूर अपने खिताब को बचाने में कामयाब होगी.
 
ये हैं आठ एम्बेसडर्स
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए आठ एम्बेसडर्स में हरभजन सिंह (भारत), शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान), हबीबुल बशर (बांग्लादेश), इयान बेल (इंग्लैंड), शेन बॉन्ड (न्यूजीलैंड), माइक हसी (आस्ट्रेलिया), कुमार संगकारा (श्रीलंका) और ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका) शामिल हैं. इंग्लैंड में खेले जाने वाले आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा.
 
बता दें कि हरभजन सिंह फिलहाल आईपीएल सीजन 10 में मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से खेल रहे हैं.

Tags

Advertisement