बीजिंग: दलाई लामा के भारत दौरे से बौखलाए चीन ने अरुणाचल प्रदेश को लेकर विवादित बयान दिया है. चीन ने कहा है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का हिस्सा नहीं हैं बल्कि वो सीनो-इंडियन बार्डर का वो हिस्सा है जिसपर विवाद है. चीन ने ये भी कहा कि दलाई लामा को भारत आने का न्यौता देकर नई दिल्ली ने तिब्बत और बार्डर विवाद पर अपनी प्रतिबद्धताओं का उल्लंघन किया है.
चीन के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि दलाई लामा और भारतीय अधिकारियों ने ऐसे भड़काऊ भाषण दिए हैं जिससे बार्डर विवाद को बातचीत के जरिए सुलझाने की कोशिशों पर नकारात्मक असर पड़ा है.
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा हमारे पास इतिहास से सबक लेने के लिए बहुत कुछ है. उन्होंने भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बार्डर विवाद पर सीनो-इंडिया की बातचीत बंद हो जाती है तो क्या होगा?
इससे पहले चीन के स्थानीय अखबार ने लिखा था कि साउथ तिब्बत जिसे अरुणाचल प्रदेश कहा जाता है, वहां रहने वाले लोग भारत के अवैध शासन के नीचे मुश्किल भरा जीवन जी रहे हैं. उनके साथ कई तरह का भेदभाव हो रहा है और वो चीन में मिलना चाहते हैं.