Bihar Mahagathbandhan Seat Sharing Formula: 2019 लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में महागठबंधन का सीट शेयरिंग फॉर्म्युला लगभग फाइनल हो गया है. आज शाम सभी नेता दिल्ली में बैठक करेंगे, जिसके बाद सभी मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. रिपोर्ट्स हैं कि बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हो सकते हैं.
पटना. 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में महागठबंधन के लिए सीटों का फॉर्म्युला तय होता नजर आ रहा है. बिहार में लोकसभा की 40 सीट हैं. सूत्रों के मुताबिक फिलहाल जो फॉर्म्युला तय हुआ है, उसमें लालू यादव की अगुआई वाली राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) 20, राहुल गांधी की कांग्रेस 12, शरद यादव की लोकतांत्रिक जनता दल 1, जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा 1 और लेफ्ट 1-2 सीट पर चुनाव लड़ सकती है.
वहीं एनडीए से अलग होने वाली उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) को 4 सीट मिल सकती हैं. रिपोर्ट्स तो यह भी हैं कि अगर नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री रामविलास पासवान महागठबंधन में शामिल होते हैं तो उनकी लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) को 5 सीट दी जा सकती हैं. बताया जा रहा है कि दिल्ली में बैठक के बाद शाम 4 बजे सभी नेता मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं और इसमें राहुल गांधी भी शामिल हो सकते हैं. मंगलवार को पासवान के बेटे चिराग पासवान ने कहा था कि एनडीए गठबंधन नाजुक दौर से गुजर रहा है और देरी से नुकसान हो सकता है.
वहीं गुरुवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि शाम तक सारी बातें साफ हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा देश का विकास चाहते हैं. इस कारण हमने उन्हें न्योता दिया है. क्षेत्रीय पार्टियों को खत्म करने की कोशिशें हो रही हैं. रामविलास पासवान की एलजेपी भी नरेंद्र मोदी के धड़े से खुश नहीं है. वहीं बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने उपेंद्र कुशवाहा के महागठबंधन में शामिल होने की पुष्टि की है. उन्होंने राहुल गांधी के भी बैठक में पहुंचने की बात भी कही. मांझी ने एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उसने वादे पूरे नहीं किए हैं और बीजेपी को किसी भी हाल में रोकना होगा. मांझी ने यह भी कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनने के काबिल हैं.