ICC Test Rankings: आईसीसी टेस्ट रैंकिंग जारी, विराट कोहली शीर्ष पर कायम

ICC Test Rankings: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बाच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस समय सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है. इस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का बल्ला जमकर बोल रहा है. विराट कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर कायम हैं.

Advertisement
ICC Test Rankings:  आईसीसी टेस्ट रैंकिंग जारी, विराट कोहली शीर्ष पर कायम

Aanchal Pandey

  • December 20, 2018 1:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है. आईसीसी द्वारा जारी की गई टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली 934 अंकों के साथ टॉप पर कायम हैं. वहीं भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 11 पायदान का फायदा हुआ है. ऋषभ पंत अपने करियर की सबसे सर्वश्रेष्ठ 48वीं रैंक पर पहुंच गए हैं. इसके साथ ही अजिंक्य रहाणे को तीन पायदान का फायदा हुआ है और वो 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं चेतेश्वर पुजारा 816 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बरकरार हैं.

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट में पहली पारी में 123 रनों बनाने की वजह से 14 अंक मिले हैं. इसके साथ ही विराट कोहली के कुल 934 अंक हो गए हैं. वहीं वह दूसरे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड के केन विलियमसन से 19 अंक पीछे हैं.

इस समय टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रहा है. इस सीरीज में भारत और ऑस्ट्रिलयाई टीम 1-1 की बराबरी पर चल रहे हैं. इस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का बल्ला जमकर रन उगल रहा है. विराट कोहली को इस फायदा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी देखने को मिला है. 

टेस्ट में टॉप 10 बल्लेबाजों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग

1. विराट कोहली (भारत) 934 अंक

2. केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) 915 अंक

3. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) 892 अंक

4. चेतेश्वर पुजारा (भारत) 816 अंक

5. जो रूट (इंग्लैंड) 807 अंक

6. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) 787 अंक

7. दिमुथ करुणारत्ने (श्रीलंका) 752 अंक

8. डीन एल्गर (साउथ अफ्रीका) 724 अंक

9. हेनरी निकोल्स (न्यूजीलैंड) 708 अंक

10. अजहर अली (पाक) 708 अंक

Kapil Dev Calls MS Dhoni Greatest: ना विराट कोहली ना सचिन तेंदुलकर, कपिल देव ने महेंद्र सिंह धोनी को बताया भारत का महानतम क्रिकेटर

Bangladesh vs West Indies 2nd T20 Dream11 Prediction: बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टी20 मैच आज, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर, ये रही ड्रीम इलेवन टीम

Tags

Advertisement