महासमुंद : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बुधवार को स्कूल के बच्चों के साथ बैठकर मिड डे मील खाया. रमन सिंह ने महासमुंद जिले की सराईपाली तहसील के जम्हारी गांव के बच्चों के साथ स्कूल में जमीन पर बैठकर भोजन किया.
इससे पहले रमन सिंह ने लोक सूरज मिशन के तीसरे चरण को लॉन्च किया. रमन सिंह ने पुतिगढ़ गांव को पर्यटन स्थल बनाने के साथ-साथ वहां मिनी स्टेडियम बनाने और पीने के पानी के लिए सोलर पम्प्स को मंजूरी भी दी है. रमन सिंह ने यह कहा है कि लोक सूरज मिशन 2017 अभी तीसरे चरण में है. केंद्र में मुख्यत शिकायत निवारण शिविर हैं.
बता दें कि मिड डे मील योजना भारत सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों में बच्चों को फ्री में भोजन देने की योजना है, जिसके अंतर्गत स्कूल के बच्चों को स्कूल में ही मुफ्त में लंच दिया जाता है.
यह योजना मुख्यत गरीब बच्चों को ध्यान में रखकर शुरू की गई है. ताकि बच्चे कम से कम खाना खाने के नाम पर तो स्कूल आ सके और स्कूल में उनकी उपस्थिती दर बढ़े.