Advertisement
  • होम
  • खेल
  • एशेज: इंग्लैंड ने दिया ऑस्ट्रेलिया को 412 रनों का लक्ष्य

एशेज: इंग्लैंड ने दिया ऑस्ट्रेलिया को 412 रनों का लक्ष्य

कार्डिफ. इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने सोफिया गार्डन्स मैदान पर जारी पहले एशेज टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के सामने 412 रनों का लक्ष्य रखा है.
तीसरे दिन का खेल इंग्लैंड की पारी की समाप्ति के साथ खत्म हुआ. इंग्लिश टीम ने अपनी दूसरी पारी में 289 रन बनाए. इससे पहले इंग्लैंड ने तीसरे दिन ही ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 308 रनों पर समेट दी थी.

Advertisement
  • July 11, 2015 4:51 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

कार्डिफ. इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने सोफिया गार्डन्स मैदान पर जारी पहले एशेज टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के सामने 412 रनों का लक्ष्य रखा है.
तीसरे दिन का खेल इंग्लैंड की पारी की समाप्ति के साथ खत्म हुआ. इंग्लिश टीम ने अपनी दूसरी पारी में 289 रन बनाए. इससे पहले इंग्लैंड ने तीसरे दिन ही ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 308 रनों पर समेट दी थी. अपनी पहली पारी में 430 रन बनाने वाली मेजबान टीम को 122 रनों की बढ़त मिली थी.

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 254 रन बनाए थे. तीसरे दिन के पहले सत्र में 44 रनों पर उसके पांच विकेट गिर गए. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने तीन विकेट लिए, जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड, मार्क वुड और मोइन अली को दो-दो सफलता मिली. इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 289 रन बनाए, जिसमें जोए रूट और इयान बेल के 60-60 रन शामिल हैं.

बेन स्टोक्स ने 42, एडम लिथ ने 37 और वुड ने नाबाद 34 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से नेथन लॉयन ने चार सफलता हासिल की जबकि मिशेल जानसन, मिशेल स्टार्क और जोस हेज़लेवुड ने दो-दो विकेट लिए. (IANS)

Tags

Advertisement