EVM के मुद्दे पर वीरप्पा मोइली ने दिया कांग्रेस को झटका, कहा- हार का बहाना ढूंढ रही है पार्टी

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस लगातार ईवीएम में गड़बड़ी होने की बात कर रही है. कांग्रेस के साथ लगभग पूरा विपक्ष ईवीएम में गड़बड़ी का मुद्दा उठा रहा है, इसी बीच कांग्रेस को अपनी ही पार्टी से जोरदार झटका लगा है.

Advertisement
EVM के मुद्दे पर वीरप्पा मोइली ने दिया कांग्रेस को झटका, कहा- हार का बहाना ढूंढ रही है पार्टी

Admin

  • April 12, 2017 6:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस लगातार ईवीएम में गड़बड़ी होने की बात कर रही है. कांग्रेस के साथ लगभग पूरा विपक्ष ईवीएम में गड़बड़ी का मुद्दा उठा रहा है, इसी बीच कांग्रेस को अपनी ही पार्टी से जोरदार झटका लगा है.
 
कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने इस मुद्दे पर अपनी ही पार्टी को लताड़ा है. मोइली ने कहा है कि ईवीएम का विरोध कर हार का बहाना ढूंढ रहा है विपक्ष. उन्होंने अपनी पार्टी कांग्रेस से इतर ईवीएम मुद्दे पर बयान दिया.
 
मोइली ने कहा, ‘विपक्ष का विरोध पराजयवादी मानसिकता है. ईवीएम में कोई खराबी नहीं है, उसका विरोध नहीं होना चाहिए. क्षेत्रीय दलों के बहकावे में आ गई है कांग्रेस. मेरे ही कार्यकाल में ईवीएम शुरू की गई थी, कानून मंत्री रहते हुए मैंने भी जांच कराई थी, ईवीएम के विरोध को लेकर मेरी राय नहीं ली थी कांग्रेस ने. इसका विरोध करने की वजह से पार्टी अपना जनाधार खो सकती है.’
 
 
बता दें कि ईवीएम के मुद्दे को लेकर विपक्ष ने मंगलवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की थी तो वहीं आज विपक्ष राष्ट्रपति के सामने भी इस मुद्दे को रखने वाला है.  चुनाव आयोग ने भी ईवीएम में गड़बड़ी के मुद्दे पर कहा है कि मशीन से छेड़छाड़ करना मुमकिन ही नहीं है. आयोग ने कहा कि ऐसा हो ही नहीं सकता कि मशीन चेक करते वक्त दूसरा नतीजा सामने आए और वोटिंग के वक्त कुछ और. 
 

Tags

Advertisement