Kapil Dev Calls MS Dhoni Greatest: पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने महेंद्र सिंह धोनी की एक समारोह में जमकर तारीफ की. उन्होंने एमएस धोनी को भारत का सबसे महान क्रिकेटर बताया है. उनका यह बयान ऐसे मौके पर आया है, जब धोनी को टी20 टीम से भी बाहर रखा गया है.
नई दिल्ली. महेंद्र सिंह धोनी भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं. महान कपिल देव के बाद धोनी ही हैं, जिनकी कप्तानी में भारत ने वर्ल्ड कप जीता है. धोनी दुनिया के अकेले क्रिकेटर हैं, जिन्होंने आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीती हैं. इस बीच कपिल देव ने महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की है. कपिल देव ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी भारत के सबसे महानतम क्रिकेटर हैं. उनका यह बयान ऐसे मौके पर आया है, जब धोनी की फॉर्म को लेकर उन्हें वनडे टीम से संन्यास लेने की सलाह मिल रही हैं.
एक कार्यक्रम में कपिल देव ने कहा, ”एमएस धोनी भारत के सबसे महान क्रिकेटर हैं. उन्होंने 90 टेस्ट खेले हैं और फिर कहा कि युवाओं को मौका देना चाहिए. धोनी ने हमेशा देश को पहले तरजीह दी है.” महेंद्र सिंह धोनी ने 200 वनडे मैचों में कप्तानी की है, जिसमें 110 में जीत और 74 में हार मिली है. सभी भारतीय कप्तानों में उनका जीत औसत 59.52 रहा है.
https://www.youtube.com/watch?v=ZuyaE8HJLno
उनके बाद नंबर आता है मोहम्मद अजहरुद्दीन का, जिनका जीत औसर 54.16 था. धोनी की कप्तानी में भारत ने एशिया कप, चैम्पियंस ट्रॉफी, वर्ल्ड टी20 और एकदिवसीय वर्ल्ड कप जीते हैं. हालांकि धोनी का साल 2018 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा लेकिन 2019 के क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए वह पहली पसंद बताए जा रहे हैं. इस साल धोनी ने एक भी हाफ सेंचुरी नहीं लगाई और 25 की औसत से 275 रन बनाए. खराब प्रदर्शन के कारण धोनी को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 टीम से भी बाहर कर दिया गया.