पाकिस्तन में गिरफ्तार भारत के पूर्व नौसैनिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान सैन्य कोर्ट द्वारा फांसी की सजा सुनाने के पीछे बड़ा राज सामने आ रहा है. पाकिस्तान डिफेंस ने एक ट्वीट कर बताया की भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ ने नेपाल से पाकिस्तान के पूर्व आर्मी ऑफिसर मोहम्मद हबीब जहीर को गिरफ्तार किया है.
नई दिल्ली: पाकिस्तन में गिरफ्तार भारत के पूर्व नौसैनिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान सैन्य कोर्ट द्वारा फांसी की सजा सुनाने के पीछे बड़ा राज सामने आ रहा है. पाकिस्तान डिफेंस ने एक ट्वीट कर बताया की भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ ने नेपाल से पाकिस्तान के पूर्व आर्मी ऑफिसर मोहम्मद हबीब जहीर को गिरफ्तार किया है.
पाकिस्तान ने पहले भी हबीब के मुद्दे को उठा चुका है. उसने 9 अप्रैल को ट्वीट कर एक बार फिर भारत पर गलत आरोप लगाया है. उसने ट्वीट में कहा है कि हबीब लापता नहीं बल्कि भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के कब्जे में हैं. दूसरी ओर भारत पहले ही पाकिस्तान के इस दावे को नकार चुका है. हबीब साल 2014 में पाकिस्तानी सेना से रिटायर हुआ था. बाद में वो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करने लगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान की जिस खुफिया टीम ने कुलभूषण जाधव को पकड़ा था उसमें हबीब भी शामिल था. पाक के रिपोर्ट के मुताबिक जाधव को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने 3 मार्च 2016 को बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया था. जाधव पर RAW का एजेंट बताते हुए पाकिस्तान की जासूसी करने का आरोप लगा हुआ है.
Indian RAW suspected behind the kidnapping of Ex Pak Army officer from Nepal https://t.co/k9woww6W40
— Pakistan Defence (@defencepk) April 10, 2017
कुलभूषण को जासूस करार देने के लिए पाकिस्तानी सेना ने एक वीडियो भी जारी किया था. वहीं दूसरी ओर भारत ने कुलभूषण को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कल संसद में बयान देते हुए कहा कि जाधव को बचाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने जाधव पर जितने भी आरोप लगाए हैं वो बेबुनियाद है. जाधव रॉ का एजेंट कैसे हो सकता है, उसके पास तो वैलिड विजा है. पाकिस्तानी सैन्य कोर्ट ने बदले की भावना से जाधव को फांसी की सजा सुनाई है. जाधव की फांसी की खबर के बाद भारत में जगह-जगह पर विरोध प्रदर्शन भी हो रहा है.