आईपीएल के 10वें सीजन के नौवें मैच में इस सत्र का पहला शतक जमाने वाले संजू सैमसन ने अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेलकर अपना दबदबा बना लिया है. अपने टी20 करियर का पहला शतक जमाने वाले सैमसन ने शतक का श्रेय भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और दिल्ली डेयरडेविल्स के मेंटर राहुल द्रविड़ को दी है
नई दिल्ली. आईपीएल के 10वें सीजन के नौवें मैच में इस सत्र का पहला शतक जमाने वाले संजू सैमसन ने अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेलकर अपना दबदबा बना लिया है. अपने टी20 करियर का पहला शतक जमाने वाले सैमसन ने इस शतक का श्रेय भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और दिल्ली डेयरडेविल्स के मेंटर राहुल द्रविड़ को दी है.
RPS Vs DD : पिछले 10 सालों में IPL में नहीं बना ऐसा रिकॉर्ड
संजू ने अपने शतकीय बनाने पर राहुल द्रविड़ की जमकर तारीफ भी किया. सैमसन ने प्रजेंटेशन सेरेमनी में कहा कि उनके शतक के पीछे राहुल द्रविड़ का बहुत बड़ा योगदान है. वे खेल को बेहतर बनाने के लिए नए-नए ट्रीक और प्लान बनाने में हमेशा सहयोग करते हैं. साथ में टीम स्टाफ और सीनियर खिलाड़ियों से भी बहुत कुछ सीखने को मिला है.
आपको बता दे कि सैमसन ने शानदार बैटिंग करते हुए 63 गेंद में 103 रनों की पारी खेली थी. इसमें 8 चौके और 5 छक्के शामिल हैं. साल 2017 के आईपीएल में अभी तक ये किसी भी बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर है. सैमसन की ही बदौलत दिल्ली की टीम ने भी आईपीएल में अपना हाईएस्ट स्कोर पाने में कामयाब रही है. दिल्ली के बल्लेबाजों ने अच्छी बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 205 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया.
वहीं दूसरी ओर टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला करने वाली विरोधी टीम पुणे राइजिंग पुणे सुपरजाएंट की टीम 16.1 ओवर में 108 रनों पर ढेर हो गई. टीम की ओर से मयंक अग्रवाल ने सर्वाधिक 20 रन बनाया. इस मैच में दिल्ली डेयरविल्स को 97 रनों से जीत हासिल हुई. जो इस सीजन की सबसे बड़ी जीत है.